Post Image

वार्षिक राशिफल 2020 (सिंह-Leo): साल 2020 का राशिफल

नव वर्ष हमेशा नयी उमंग और नया विश्वास लेकर आता है. जैसे जैसे नए साल के लिए दिनों की उल्टी गिनती जैसे ही शुरु होने लगती है वैसे ही हम सभी में नई उम्मीदों का जन्म भी होने लगता है। अधूरे कामों को निबटाने की जल्दी, वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास, नए साल की रणनीति न जाने और कितने सवाल दिमाग में घुमने लगते है. जैसे हमारा आने वाला वर्ष कैसा रहेगा? करियर में सफलता मिलेगी, मनचाहे रिश्तों में बांधेगे या नहीं, स्वास्थय कैसा रहेगा, परिवार में खुशहाली बनी रहेगी या नहीं और न जाने क्या क्या?

आपके इन सभी सवालों के जवाब के साथ इस वार्षिक राशिफल में आप जानेंगे –

  • फाइनेंस के मामले में यह वर्ष आपको किस दिशा में ले जायेगा
  • करियर और व्यापार के मामले में यह वर्ष आपके लिए क्या नया लाने वाला है
  • इस साल कौन कौन सी खुशिया देंगी आपके पारिवारिक जीवन में दस्तक
  • क्या इस वर्ष किसी से जुड़ेगी आपके दिल की डोर
  • स्वास्थय की दृष्टि से कैसा रहेगा यह नया साल आपके लिए

तो आइये जानते हैं साल 2020 का राशिफल किस तरह के संकेत ला रहा है आप सबके लिए

सिंह राशि का वार्षिक राशिफल वर्ष 2020 के लिए–

यह राशि मघा  नक्षत्र के चारों चरण तथा पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के चारों चरण और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का प्रथम चरण से मिलकर बनी है । इस प्रकार कुल नवांश के-9 चरण तथा प्रत्येक चरण 3 अंश  20 कला का होता है । यह वर्ष आपकी राशि वालों के लिए उत्तरोत्तर प्रगति दायक रहेगा। जो आपको यश,  सफलता , पद प्रतिष्ठा एवं मान सम्मान की दृष्टि से सकारात्मक फल  दे सकता है। कार्यस्थल में प्रगति एवं लाभ की पर्याप्त संभावनाएं  अर्जित कर सकते हैं। सिंह राशि का स्वामी सूर्य ग्रह है। राशिचक्र में इस राशि का पांचवां स्थान है। ईमानदारी व न्यायप्रियता इस राशि का विशेष गुण होता है। कार्यों में व्यस्त रहना पसंद करते हैं। मगर ज्यादा बातचीत पसंद नहीं करते हैं। कर्ज लेने से दूरी बनाए रखना चाहते हैं। मित्रों से मिलजुल कर रहते हैं। कोई व्यक्ति इनसे छल करता है तो ये क्रोधित हो जाते हैं। इन्हें स्वतंत्र रहना प्रिय है। ये चापलूसी करना पसंद नहीं करते हैं। किसी भी बात को गोपनीयता बनाए रखना कभी-कभी थोड़ा कठिन हो रहता है। बड़े बुजुर्गों का सम्मान करते हैं कार्यकुशल एवं परिश्रमी होते हैं। यदि आप आलस्य का त्याग करेंगे, और आत्मविश्वास के साथ परिश्रम पूर्वक कार्य करते हुए आगे बढ़ेंगे ,तो निश्चित लाभ  प्राप्ति के योग बनेंगे। धार्मिक अभिरुचि के साथ यात्राओं की संभावनाएं बनती है।

यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2020(वृषभ-Taurus): इस साल क्या ख़ास है आपके राशिफल में

भूमि ,भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय के योग बनेंगे । पारिवारिक भौतिक संसाधनों एवं सुख के उपभोग के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री  खरीदने की संभावना बनती है । दिनाक 16 मई 2020 से 22 जून 2020 तक 6 ग्रहों का वक्री काल एवं  8 जुलाई 2020 से  3 अगस्त 2020 तक  का समय आपके लिए पेट के रोग,  स्नायविक विकार, अपच से परेशानी, गैस्ट्रिक ट्रबल , पार्टनर से विरोध, पत्नी से वैचारिक ताल मेलों में गलतफहमी, अति महत्वाकांक्षी  और अहमता के कारण गलत निर्णय लेने से  बिखराव की संभावनाएं  बनती है।

इस राशि के स्वामी सूर्य द्वारा 21 जून 2020 को घटित सूर्य ग्रहण के मध्यम एवं अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हे। दिनांक 17 नवंबर से  27 दिसंबर तक आप की महत्वाकांक्षा चरम सीमा पर रहेगी।

इस  बड़ी हुई महत्वाकांक्षा के कारण आपको कई क्षेत्रों में मिलते हुए लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है । अतः अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें एवं ज्यादा  लोभ में ना पड़े। वर्ष में भगवान शंकर एवं गणेश जी की आराधना आपको समय समय पर उपस्थित होने वाले संकटों से बचाने में सार्थक सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2020(कर्क-Cancer): इस साल क्या ख़ास है आपके राशिफल में

फाइनेंस की दृष्टि से

साल 2020 में सिंह राशि वालों को मजबूत आर्थिक प्रबंधन की आवश्यकता होगी। जुलाई से नवंबर तक का समय वित्तीय पक्ष के लिए अच्छा है। इस वर्ष आपको अपने खर्चों में लगाम कसने की आवश्यकता होगी। इससे आपका बजट नहीं बिगड़ेगा। धन की बचत अथवा आय के नए स्रोतों का सृजन करने के लिए पैसों का निवेश किया जा सकता है।

करियर और व्यापार  की दृष्टि से 

साल 2020 में सिंह राशि के जातकों का करियर जीवन नई उंचाइयों पर पहुंच सकता है। इस साल आपको अपने कार्यक्षेत्र में मनचाह फल प्राप्त हो सकता है। लेकिन यह बिना आपकी मेहनत के नहीं होगा। आपकी कुंडली में इस साल शनि ग्रह छठे भाव में रहेगा, जिससे कार्यक्षेत्र में आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे। अगर आप इस वर्ष कोई प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं तो आपके विजय होने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2020(मिथुन-Gemini): इस साल क्या ख़ास है आपके राशिफल में

आपका पारिवारिक जीवन

इस वर्ष आपको परिजनों की ओर से सहयोग प्राप्त होगा। माता जी से प्रेम और वित्तीय आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। करीबी व्यक्तियों की सेहत में गिरावट होने से आप थोड़े चिंतित रहेंगे। परिजनों के साथ वैचारिक मतभेद भी हो सकता है। हालांकि भाई-बहनों के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा। साल के मध्य में आप अपने मित्रों के साथ किसी जगह घूमने जा सकते हैं। इस बीच माता-पिता की सेवा करने का भाव मन जागेगा। इस दौरान आपको संतान सुख प्राप्त होगा। साल के अंत में आपको अपने भाईयों से सहयोग प्राप्त हो सकता है। साल के अंत में परिवार में शांति का भाव रहेगा।

प्रेम और विवाह के लिए 

नए वर्ष में आपको लव पार्टनर का पूर्ण सहयोग मिलेगा। प्रियतम आपके मुश्किल दौर में काम आएगा। इस वर्ष आप अपने साथी के साथ किसी शानदार जगह में घूमने जा सकते हैं। साल के मध्य में लव लाइफ और भी मधुर होगी। आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए पार्टनर से शादी की बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2020(मेष-Aries): जानिये इस साल क्या ख़ास है आपके राशिफल में

स्वास्थ्य की दृष्टि से 

वर्ष 2020 स्वास्थ्य जीवन के लिए शुभ संकेत कर रहा है। इस वर्ष आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति शुभ होगी। अप्रैल-जुलाई इन दो महीनों में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा। वर्ष के अंत में परिजनों में किसी की सेहत बिगड़ सकती है।

उपाय: सुबह उठकर सूर्य देव को पानी चढ़ाएं। बजरंग बाण का पाठ करें।

Post By Shweta