Post Image

वार्षिक राशिफल 2020 (कर्क-Cancer): साल 2020 का राशिफल

नव वर्ष हमेशा नयी उमंग और नया विश्वास लेकर आता है. जैसे जैसे नए साल के लिए दिनों की उल्टी गिनती जैसे ही शुरु होने लगती है वैसे ही हम सभी में नई उम्मीदों का जन्म भी होने लगता है। अधूरे कामों को निबटाने की जल्दी, वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास, नए साल की रणनीति न जाने और कितने सवाल दिमाग में घुमने लगते है. जैसे हमारा आने वाला वर्ष कैसा रहेगा? करियर में सफलता मिलेगी, मनचाहे रिश्तों में बांधेगे या नहीं, स्वास्थय कैसा रहेगा, परिवार में खुशहाली बनी रहेगी या नहीं और न जाने क्या क्या? आपके इन सभी सवालों के जवाब के साथ

इस वार्षिक राशिफल में आप जानेंगे –

  • फाइनेंस के मामले में यह वर्ष आपको किस दिशा में ले जायेगा
  • करियर और व्यापार के मामले में यह वर्ष आपके लिए क्या नया लाने वाला है
  • इस साल कौन कौन सी खुशिया देंगी आपके पारिवारिक जीवन में दस्तक
  • क्या इस वर्ष किसी से जुड़ेगी आपके दिल की डोर
  • स्वास्थय की दृष्टि से कैसा रहेगा यह नया साल आपके लिए

तो आइये जानते हैं साल 2020 का राशिफल किस तरह के संकेत ला रहा है आप सबके लिए

यह भी पढ़ें – वार्षिक राशिफल 2020(मिथुन-Gemini): इस साल क्या ख़ास है आपके राशिफल में

कर्क राशि का वार्षिक राशिफल वर्ष 2020 के लिए

इस राशि का स्वामी चंद्रमा होता है। राशिचक्र में इसका स्थान चौथा है। इस राशि के जातक का मन चंचल होता है। इसलिए इनके कार्यों और विचारों में चंचलता पाई जाती है। ये अपने ऊपर आने वाले संघर्ष को टालने में सक्षम होते हैं। इन्हें स्वतंत्रता पसंद है। हालांकि इनके जीवन में कई बार अनियमितताएं पाई जाती हैं। अपने जिद्दी स्वभाव के कारण इन्हें कई बार कष्ट झेलना पड़ता है। व्यर्थ के कार्यों और बातों में आपको रुचि नहीं रहती है। इस राशि में गुरु श्रेष्ठ का होता है। संस्था या सामाजिक कार्यों की जिम्मेदारी इनके कंधों पर रहती है। परंतु इनका स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहता है। यह राशि पुनर्वसु नक्षत्र के चौथे चरण तथा पुष्य के चारों चरण तथा  आश्लेषा के चारों चरण से मिलकर बनी होती है  । इस प्रकार नो चरण नवांश के होकर प्रत्येक चरण 3अंश 20 कला का होता है।

वैसे आपकी राशि वालों के लिए  यह वर्ष  उत्तम फल प्रदान करने वाला रहेगा। वर्षभर नित नए नए कार्य के संपन्न होने की संभावनाएं  रहेगी । राजनीति से जुड़े लोगों को कई नए अवसर प्राप्ति के योग बनेंगे। पद प्रतिष्ठा, यश, सामाजिक उन्नति, भाइयों में प्रगाढ़ता, मित्रों का सहयोग, आर्थिक उन्नति, नए-नए आय के स्त्रोत,  संचित पूंजी में वृद्धि  , तकनीकी संसाधनों का भरपूर उपयोग , धार्मिक यात्राएं  लेकिन सट्टा या शेयर मार्केट से हानि की संभावना बनती है ।

कई क्षेत्रों में आपका वर्चस्व बढ़ सकता है, संतान के लिए शुभ कार्य, नए विवाह  के प्रस्ताव,  आर्थिक अनुबंधों की संख्या में प्रगति, मांगलिक कार्य की रूपरेखा, पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति, राज्य पक्ष मैं अगर कोई प्रकरण लंबित है तो उससे लाभ की संभावनाएं बनेगी। 23 मार्च 2020 से 8 जुलाई 2020 तक का समय आपके लिए आर्थिक तंगी, खान पान में सतर्कता, कार्य क्षेत्र में आंशिक रूप से धोखा घड़ी की संभावना व्यक्त करता है। मित्रों में अविश्वास की भावना, गर्मी की बीमारियों से परेशानी की संभावना बनती है। पेट के रोग पथ्य अपथ्य भोजन को ग्रहण करने से अपच एवं डायरिया आदि की संभावना बनती है। घबराने अथवा डरने की कोई बात नहीं क्योंकि इस अवधि में घटित सूर्य ग्रहण का आपको अनुकूल एवं लाभदायक प्रभाव प्राप्त होने से तथा आपके कार्य में प्रगति दायक स्थिति बनी रहने से संतोष जनक स्थिति का अनुभव करेंगे ।

दिनांक 6 नवंबर  2020 से 31 दिसंबर 2020 तक का समय आपके पक्षधर रहेगा। राजनीति एवं राजनेताओं से लाभ की संभावना बनेगी, नए प्रोजेक्ट कार्य के प्रारंभ होने की संभावना बनेगी । नवीन व्यवसाय अथवा नवीन नौकरी के योग बन रहे हैं।स्थान परिवर्तन की संभावना बनती है।

फाइनेंस की दृष्टि से

साल के पहले माह में पूंजी का निवेश न करें तो ही बेहतर होगा। कर्क राशि के लोगों का वित्तीय पक्ष उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। इस साल आपकी जेब में धन तो आएगा, लेकिन वह धन रुकेगा नहीं। घर में किसी मांगलिक कार्य के चलते आपके ऊपर उधारी बढ़ सकती है। अगर आपने अपनी फैमिली के लिए हैल्थ इंश्योरेंस ले रखा है तो अच्छी बात है, वरना परिजनों के स्वास्थ्य में आपके ख़र्च में वृद्धि हो सकती हो सकती है।

यह भी पढ़ें – वार्षिक राशिफल 2020(मेष-Aries): जानिये इस साल क्या ख़ास है आपके राशिफल में

करियर और व्यापार की दृष्टि से

कर्क राशि के जातकों का नए साल में करियर जीवन सामान्य रहेगा।भाग्य की अपेक्षा अपनी मेहनत से आप नौकरी क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यदि आप अपने नौकरी जीवन को शानदार बनाना चाहते हैं तो अपने सहकर्मियों से अच्छे संबंध बनाएं। बॉस की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। नौकरी को केवल नौकरी की तरह ही न समझें बल्कि इसे अपना पैशन समझें।

आपका पारिवारिक जीवन

कर्क राशि वालों का पारिवारिक जीवन साल 2020 मिलाजुला रह सकता है। साल के शुरुआती दिनों में मित्रों और क़रीबी लोगों का सहयोग न के बराबर मिलेगा। मार्च में पारिवारिक जीवन में तनाव रह सकता है। परिजनों का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता कारण बन सकता है। मई में परिजनों से रिश्ते बेहतर होंगे। उनके द्वारा आपको सम्मान प्राप्त होगा। किसी रिश्तेदार की ओर अप्रिय समाचार प्राप्त हो सकता है। सितंबर में घर पर कोई मांगलिक कार्य हो सकता है।

प्रेम और विवाह के लिए

यह वर्ष आपके प्रेम जीवन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। साल की शुरुआत में लव पार्टनर के साथ रोमांस करने का मौका मिलेगा।आपस में छोटी-मोटी तकरार होंगी, फिर भी प्यार भरा रिश्ता बना रहेगा। अभी तक सिंगल हैं तो इस साल फरवरी मार्च में आपको कोई लव पार्टनर मिल सकता है। अगर आप शादीशुदा हैं तो एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर आपको बदनामी के रास्ते ले जा सकता है।

यह भी पढ़ें – वार्षिक राशिफल 2020(वृषभ-Taurus): इस साल क्या ख़ास है आपके राशिफल में

स्वास्थ्य की दृष्टि से

नए वर्ष में आपको स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर आपका ख़र्चा भी बढ़ सकता है। इस साल आप टायफाइड, डेंगू, चिकन गुनिया या अन्य प्रकार के बुखार की चपेट में आ सकते हैं। सेहत के लिहाज से वर्ष के आखिरी दो माह अच्छे हैं।

उपाय: शनिवार को उड़द की दाल दान करना शुभ रहेगा। पूर्णिमा के दिन चांद की उपासना करें।

Post By Shweta