Post Image

व्यसन मुक्ति महाअभियान: आदिवासी संत डेमनिया बाबा ने 850 आदिवासियों को शराब छोड़ने का दिलवाया संकल्प

व्यसन मुक्ति महाअभियान: आदिवासी संत डेमनिया बाबा ने 850 आदिवासियों को शराब छोड़ने का दिलवाया संकल्प

बडवानी, 26 अगस्त: बडवानी जिले के ग्राम सालीटांडा में आज पांच हजार व्यक्तिओ की उपस्थिति में जनेऊ सस्कार एवं व्यसन मुक्त अभियान, पंच कुण्डीय गायत्री यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 124 पोध रोपण भी किया गया। ज्ञात हो की डेमनिया भाई ने 1977 में गायत्री परिवार से जुडकर लगभग एक लाख आदिवासियों को व्यसन मुक्त करा कर समाज निर्माण में सहयोगी बनाया।

1981 से प्रति वर्ष अपने ग्रह ग्राम सालीटांडा में जनेऊ सस्कार का आयोजन ऋषि पंचमी पर बाबा स्वयं के खर्च से करते है। उन्होंने कृषि भूमि का एक हिस्सा गुरुदेव से प्रभावित होकर मिशन के कार्य के लिए दान दे दिया है।

कृषि से जो आय होती है उसमे ऋषि पंचमी आयोजन भोजन आवास व्यवस्था बनती है। परमपूज्य गुरुदेव डेमनिया भाई के घर साली टांडा पधारे थे। और वहा सुखी ज्वार की रोटी व् मिर्च खाकर आशीर्वाद दिया था बेटा तू मेरा काम करेगा। मेरा निषादराज है। गुरुदेव के आशीर्वाद से आज भी बाबा व्यसन मुक्ति व् कुरुति उन्मलन का काम खूब कर रहे है।

म प्र शासन राज्यपाल महावीर जी से व्यसन मुक्ति आन्दोलन के लिए डेमनिया बाबा सम्मानित हो चुके है। पिछले दिनों गायत्री जयंती पर शांतिकुंज में अग्रज सम्मान में श्रद्येय डॉ साहब द्वारा भी डेमनिया बाबा को सम्मानित किया था।

————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Religion World