Post Image

कोरोनाकाल में तुलसी और काली मिर्च के काढ़े का इस्तेमाल करें

कोरोना काल में यदि आपके गले में खराश है या सर्दी-जुकाम परेशान कर रहा है तो डॉक्टर के पास जाने से पहले तुलसी और काली मिर्च के काढ़े का सेवन करें। जरूरी नहीं है कि आपको सर्दी-जुकाम या गले में खराश है तो आप कोरोना से पीड़ित हैं। ये सब सीजनल परेशानियां हैं, जो मौसम के बदलाव से भी कई बार पैदा हो जाती हैं। इस परेशानी के लिए आप काली मिर्च औ तुलसी से इसका इलाज कर सकते हैं। काली मिर्च औषधीय गुणों से भरपूर है, इसमें रोगाणुरोधी गुण मौजूद होते है जो सर्दी खांसी का उपचार करते हैं।



तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते है जो सभी प्रकार के इंफेक्टश से शरीर की हिफाजत करती है। तुलसी नाक, श्वास नली और फेफड़ों में जमा कफ को बाहर निकालती है। इससे सर्दी जुकाम का बेहतर उपचार होता है।
काली मिर्च और तुलसी का काढ़ा ना सिर्फ आपकी इम्यूनिटी बढ़ाएगा बल्कि सर्दी जुकाम से राहत भी दिलाएगा।इस काढ़े को आप अपने घर में असानी से बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस काढ़े को घर में कैसे बना सकते है।

काढ़ा बनाने के सामग्री

5 से 6 तुलसी के पत्ते

आधा चम्मच इलायची पाउडर

काली मिर्च पाउडर

यह भी पढ़ें-इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन 5 आयुर्वेदिक चीजों का करें सेवन

काढ़ा बनाने की विधि

एक पैन में दो ग्लास पानी डालें। अब इसमें तुलसी, इलाइची पाउडर, काली मिर्च, अदरक और मुनक्का डाल दें।

अब इस मिक्सचर को मिला लें और इसे 15 मिनट तक उबाल लें।

इसके बाद इसे ठंडा होने रख दें और छानकर पी लें।

इसमें मौजूद काली मिर्च कफ निकालने का काम करती है। वहीं, तुलसी-अदरक और इलाइची पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

तुलसी में एंटी-माइक्रोबल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो सांस से जुड़े इन्फेक्शन्स को मारने का काम करती हैं।



काढ़े के लाभ

इस काढ़े के इस्तेमाल से आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, साथ ही आपका पाचन भी दुरुस्त रहेगा। इस काढ़े का दिन में दो बार सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ सकती है और यह आपको हानिकारक बीमारियों से भी बचा सकता है। सर्दी या फ्लू होने पर यह काढ़ा आपके गले को आराम देने में सहायता कर सकता है। कोरोना से लड़ना है तो आपको अपनी इम्यून पावर मजबूत करनी होगी। कमजोर इम्यून पावर के लोग इस बीमारी के आगे हार जाते हैं।

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta