Post Image

हरिद्वार कुंभ: श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में स्थापित की गई धर्म ध्वजा

हरिद्वार, 2 मार्च; श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में धर्म ध्वजा स्थापित की गई. सबसे पहले धर्म ध्वजा की विधि-विधान और मंत्रोच्चारण से पूजा की गई.



कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की छावनी में धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कुंभ भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है. इससे प्रभावित होकर कई देशों के लोग भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को अपना रहे हैं.

श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रवींद्रपुरी ने कहा कि धर्मध्वजा के सानिध्य में भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए महामंडलेश्वर और नागा संन्यासियों को दीक्षा प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें-वृन्दावन कुंभ बैठक: वृन्दावन कुम्भ में निकली पेशवाई, संतों पर बरसे फूल

आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरि ने कहा कि कुंभ पूरे विश्व के सनातन प्रेमियों का मेला है, जो विश्व में एकता एवं अखंडता को कायम रखता है.



इस मौके पर महंत हनुमान बाबा, महंत निर्मलदास, स्वामी शरदपुरी, महंत देवेंद्र शास्त्री, श्रीमहंत साधनानंद, मुखिया महंत भगतराम, महंत जगतार मुनि, महंत दामोदर दास, महंत जसविंदर सिंह, श्रीमहंत गिरजानंद सरस्वती, महंत शंकरानंद समेत जिलाधिकारी सी.रविशंकर, मेलाधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मेला आइजी संजय गुंज्याल, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, सीओ सिटी अभय प्रताप आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: जूना अखाड़ा करेगा पहला शाही स्नान

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: आखिर क्या है जूना अखाड़ा, कैसे होता है रमता पंचों का चुनाव

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta