Post Image

हरिद्वार महाकुंभ: जूना अखाड़ा करेगा पहला शाही स्नान

हरिद्वार महाकुंभ शाही स्नान| हरिद्वार, 24 फरवरी; हरिद्वार महाकुंभ में पहले शाही स्नान को लेकर अखाड़ों में जो होड़ थी, वो अब ख़त्म हो चुकी है. पहले शाही स्नान के लिए अखाड़ों का स्नान का क्रम और समय तय कर लिया गया है.



जूना अखाड़ा करेगा पहला शाही स्नान करेगा

हरिद्वार महाकुंभ में जूना अखाड़ा और उनके सहयोगी अखाड़े को सुबह 11 बजे से लेकर 11:30 बजे तक स्नान करने का समय दिया गया है. अखाड़ों को 30 मिनट का समय ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी में दिया जा रहा है.

महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी करेंगे सबसे पहले स्नान

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी पूजा अर्चना करने के बाद शाही स्नान के दिन सबसे पहले गंगा में स्नान के लिए जाएंगे. इसके बाद ही अखाड़े के नागा संन्यासियों के आलवा अन्य संत एक साथ स्नान करेंगे.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: पुजारी और पुरोहितों की होगी एक वेशभूषा

पंचायती अखाड़ा

1 बजे से 1:30 के बीच पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के संत स्नान करेंगे.

श्री महानिर्वाणी अखाड़ा

हरिद्वार महाकुंभ में  श्री महानिर्वाणी अखाड़ा 4 बजे से 4:30 बजे के बीच शाही स्नान करेगा.

आपको बता दें यह समय इसीलिए तय किया जाता है कि अखाड़ों के बीच स्नान को लेकर किसी भी तरह का विवाद न हो.  तय किये गए समयानुसार सबसे पहले जूना अखाड़े के संत शाही स्नान के दिन सुबह 10 बजे अपनी छावनी से ब्रह्मकुंड के लिए निकलेंगे.

जूना अखाड़े के साथ उनके सहयोगी अखाड़े अग्नि और आह्वान भी साथ होंगे. 11 बजे यह तीनों अखाड़े हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचेंगे.
11:30 बजे स्नान कर तीनों अखाड़े छावनी के लिए वापसी प्रस्थान करेंगे. जबकि 11 बजते ही श्री निरंजनी अखाड़ा अपने सहयोगी अखाड़े आनंद अखाड़े के संतों के साथ अपनी छावनी से निकल चुके होंगे.

तुलसी चौक, वाल्मीकि चौक होते हुए 1 बजे दोनों अखाड़े के संत ब्रह्मकुंड में पहुंचेंगे. 1:30 बजे स्नान के बाद दोनों अखाड़े वाल्मीकि चौक, तुलसी चौक होते हुए अपनी छावनी में 2:30 बजे पहुंच जाएंगे.



1:30 बजे महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा अपनी छावनी से निकलेंगे. 4 बजे दोनों अखाड़े हरकी पैड़ी पर पहुंचकर 4:30 बजे वापसी के लिए रवाना होंगे. शाम 6:30 बजे दोनों अखाड़े अपनी छावनी में प्रवेश करेंगे. पुलिस की ओर से अभी तक यह स्नान क्रम कई बार की वार्ता के बाद तय किया गया है.

यह भी पढ़ें-Kumbh SHAHI SNAN SCHEDULE : बसंत पंचमी पर अखाड़ा का शाही स्नान का समय

यह भी पढ़ें-KUMBH MELA 2021: जानिए हरिद्वार कुम्भ 2021 के शाही स्नान के बारे में | kumbh mela

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta