Post Image

वैष्णो देवी धाम के सांझीछत पर निः शुल्क प्रसाद सेवा शुरू

जम्मू, 29 फरवरी;  श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से पारंपरिक ट्रैक सांझीछत स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए निः शुल्क प्रसाद सेवा शुरू की गई है। प्रसाद के तौर पर हलवा, काला चना और चाय मुहैया कराई जाएगी। यह सेवा पूरे वर्ष चौबीस घंटे मिलेगी।

जिस स्थान पर प्रसाद वितरित किया जाएगा वहां यात्रियों के बैठने की भी उचित व्यवस्था की गई है। इससे श्रद्धालुओं को बारिश, ठंड और तेज धूप से राहत मिलेगी।

शुक्रवार को बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा के साथ प्रसाद स्थल का उद्घाटन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित करते हुए कहा कि इस प्रसाद सेवा से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें-सऊदी अरब ने कोरोना वायरस की आशंका से पवित्र स्थलों की यात्रा पर रोक लगाई

बोर्ड की ओर से पिछले साल से ताराकोट मार्ग पर कम्युनिटी किचन शुरू की गई थी। कम्युनिटी किचन ताराकोट मार्ग कटड़ा और अर्द्धकुंवारी के बीच स्थापित है। कम्युनिटी किचन से भी यात्रियों को चौबीस घंटे सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

प्रसाद सहित अन्य सेवाओं में योगदान के लिए इच्छुक श्रद्धालु प्रसाद स्थल व बोर्ड की वेबसाइट पर डिजिटल गेटवे के माध्यम से दान कर सकते हैं।

[earth_inspire]

Post By Shweta