Post Image

इस गणेश चतुर्थी करें इको फ्रेंडली गणेशा का  स्वागत

इस गणेश चतुर्थी इको फ्रेंडली गणेशा का  करे स्वागत

इको फ्रेंडली गणेश से अगर हम इस गणेश चतुर्थी को नया मोड़ दे तो कितना अच्छा रहेगा ना. लाखों लोग हर साल बप्पा की मूर्ति को समुद्र, नदी या तालाब में प्रवाहित करते हैं जिसका बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव हमारे वातावरण पर पड़ता है. मूर्ति में प्रयोग किये गए कैमिकल से पानी गंदा होता है और जलीय जीवों के लिए खतरा उत्पन्न कर देता है.

 

इस समय इस बात को सभी जानते है कि पर्यावरण को दूषित करना कितना नुकसानदायक हो सकता है. दिन पर दिन पर्यावरण सम्बंधित समस्याएं और ज्यादा गहराती जा रही है. पर्यावरण को शुद्ध करने के सरकार के तरीको में हम भी भागीदार बन सकतें हैं. हम भी त्यौहारों पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने भगवान् की मूर्तियां और पूजा का सामन इको फ्रेंडली ले सकतें हैं. तो चलिए इस गणेश चतुर्थी पर करतें हैं कुछ ऐसा ही कि इको फ्रेंडली गणेशा भी घर में विराजमान हो जाये और पर्यावरण को भी नुकसान ना हो.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही अनोखी इको फ्रेंडली गणेशा के बारे में. जिनको आप रोज़मर्रा की चीज़ों से बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें-गणपति बप्पा मोरया : गणपति पर्व की सारी जानकारी, एक जगह

चॉकलेट गणेशा:


चॉकलेट गणेशा से आप समझ ही गए होंगे मैं चॉकलेट से बनें गणेश जी की बात कर रही हूं, आप चॉकलेट से बने बप्पा की स्थापना कर सकते हैं, और विसर्जन के दिन आप चॉकलेट का मोदक बनाकर या फिर चॉकलेट शेक बनाकर प्रसाद खा सकते हैं.

 

मिठाई से बने गणेश जी:

मिठाई से बनें गणेश जी की स्थापना करना और भी आसान है आप बाजार से खोया लाकर गणेश जी की मूर्ति बना सकते हैं और विसर्जन के दिन मोदक बनाकर उसका प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं .

 

चावल के गणेश जी:

चावल से बनें गणेश जी को भी बनाना सरल है, एक चौकी पर चावल रखकर उसे गणेश जी की प्रतिमा का आकार दे दीजिये और विसर्जन के दिन उस चावल की खीर बनाकर प्रसाद स्वरुप ग्रहण कीजिये.

यह भी पढ़ें- गणेश उत्सव पर दिखा जीएसटी का असर

ड्राई फ्रूट्स से बने गणपति

चावल की तरह आप ड्राई फ्रूट्स से भी गणपति बना सकते हैं,  एक चौकी पर ड्राई फ्रूट्स रखकर उसे गणेश जी का अकार डे सकते  हैं या फिर मूर्ति भी बनवा सकते हैं. विसर्जन के दिन प्रसाद में ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

फिशफूड से बनें बप्पा:


अगर आप मूर्तियों को प्रवाहित करके संतुष्टि पाते हैं तो फिशफूड से बनें बप्पा आपके लिए सबसे बेहतर रहेंगे, इसमें मछली के दाने से बप्पा की मूर्ति को आकर दे सकते हैं, इसके अलावा विसर्जन के दिन जब आप इसे विसर्जित करेंगे तो जलिय जीवों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

तो आप भी बनाइयें ऐसे गणेश जी जिसको देखकर अच्छा भी लगे और पर्यावरण में भागीदारी करके मन भी प्रसन्न हो उठें. आखिर हम भी इस देश के नागरिक हैं और स्वच्छ भारत बनाने में हमें भी योगदान करना चाहिए.

————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta