Post Image

गणेश उत्सव पर दिखा जीएसटी का असर

गणेश उत्सव पर दिखा जीएसटी का असर

मुंबई, 24 अगस्त;  25 अगस्त से शुरू हो रहे गणेश उत्सव के लिए महाराष्ट्र तैयार हो रहा है. उत्साह में कोई कमी नहीं है लेकिन इस बार गणपति के त्योहार पर जीएसटी का असर साफ दिख रहा है.

भक्तों के सारे विघ्न हरने गणपति फिर आ रहे हैं लेकिन गणपति को लाने में इस बार गणेश भक्तों को एक नए विघ्न से पार पाना होगा, ये विघ्न है महंगाई का. जी बिलकुल ठीक सुना आपने यह विघ्न है जीएसटी से आई महंगाई का. गणपति की मूर्तियां ज्यादातर प्लास्टर ऑफ पेरिस यानी पीओपी से बनती हैं. इसपर पहले 8 फीसदी टैक्स था लेकिन अब 12 फीसदी जीएसटी लग रहा है.

यह भी पढ़ें-जापान में इस नाम से जाने जाते हैं भगवना गणेश और देवी सरस्वती

इस बार मिट्टी से बनी मूर्तियां भी महंगी हुयी हैं. दामों में 30 फीसदी तक का इजाफा होने वाला है. मूर्तियों के दाम में हुई बढ़ोतरी की वजह से गणेश उत्सव मंडलों को भी अपने बजट और प्लान में बदलाव करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने लगायी रोक

महंगी मूर्ति के अलावा इस बार आयोजकों को चंदा भी कम मिल रहा है क्योंकि ज्यादातर कारोबारी दलील दे रहे हैं कि जीएसटी के कारण कारोबार मंदा है. लेकिन गणपति महोत्सव की धूम अभी से दिखनी शुरू हो गयी है और श्रद्धालु एको फ्रेंडली गणपति की ओर रुख कर रहे हैं.

—————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta