Post Image

जापान में इस नाम से जाने जाते हैं भगवना गणेश और देवी सरस्वती

हिरोशिमा का नाम तो आपने सुना होगा. वही हिरोशिमा जहां एटम बम लिटिल बुद्धा ने कभी ऐसी तबाही मचाई थी कि वहां जीवन का नामोनिशान नहीं बचा था। पर जापान में कुछ ही सालों में इसे हरियाली और आबादी से भर दिया। इसी हिरोशिमा के पास मियाजिमा नाम की एक जगह है जहां मौजूद है एक ऐसा मंदिर जहां बसे है भारतीय देवी देवता, किसी और नाम से। किसी देश में हिंदू मंदिर होना अब बड़ी बात नहीं है। पर किसी देश में बौद्ध मंदिर में भगवान गणेश और देवी सरस्वती हो, और वो भी किसी और नाम से तो बात रोचक हो जाती है। देखिए इस तस्वीर में आपको बीच में भगवान गणेश और दाएं और देवी सरस्वती बैठी दिखेंगे।

Idol of Lord Ganesha ( Kangiten ) , Goddess Saraswati ( Benzaiten) , Shiva ( Daikokuten ) In Daisho-in Temple, Miyajima, Honshu, Japan
Idol of Lord Ganesha ( Kangiten ) , Goddess Saraswati ( Benzaiten) , Shiva ( Daikokuten ) In Daisho-in Temple, Miyajima, Honshu, Japan

जापान के हिरोशिमा इलाके के इस मंदिर की कई खासियते हैं, पहला यहां कई धर्मों को एक साथ जगह दी गई है। जैसे बौद्ध और शिंटो धर्म।
रिलीजिन वर्ल्ड के पाठकों के लिए हम इस जगह की सारी जानकारी लिए हुए वेवपेज खोजकर लाए हैं। तो अगली जापान यात्रा में यहां जाना न भूलें।

The Island of Gods, well known for its floating shrine and Otorii.

Temples & Shrines

Post By Religion World