Post Image

UP सरकार का बड़ा फैसला: मदरसों में चलेंगी NCERT की किताबें

UP सरकार का बड़ा फैसला: मदरसों में चलेंगी NCERT की किताबें

लखनऊ, 31 अक्टूबर; उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों तथा इस्लामी शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एनसीईआरटी) की किताबें पढ़ाने का निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, मदरसों में एनसीईआरटी किताबों से पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा, आधुनिक विषयों के साथ स्कूलों के संग बराबरी कर पाएंगे, आलिया स्तर पर गणित और साइंस अनिवार्य होगी. उन्होंने कहा कि राज्य मदरसा बोर्ड विद्यार्थियों को सीबीएससी स्कूलो में पढ़ाये जा रहे एनसीईआरटी कोर्स के तहत चयनित किताबों को पढ़ाये जाने की तैयारी में जुट गया है.

शर्मा ने कहा कि मदरसा स्कूलों में गणित तथा विज्ञान की पढ़ाई को अनिवार्य किये जाने की तैयारी की जा रही है. सरकार से हरी झंडी मिलते ही मदरसा बोर्ड एनसीईआरटी की किताबें शामिल करेगा. उत्तर प्रदेश के दो हजार से ज्यादा सरकारी मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मदरसों में उच्चस्तर की पढ़ाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने मदरसों में पाठ्यक्रम को सुधारने के लिए एक 40 सदस्यीय समिति बनायी थी. समिति ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है.

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार पढ़ाई के स्तर को सुधारने के स्कूलों में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान अनिवार्य कर सकती है. इस बीच, मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने कहा कि जल्द ही मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी को छोड़कर मदरसों में अन्य विषयों की सभी किताबें उर्दू में होंगे, जिनमें गणित और विज्ञान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-अब मदरसे की लाइब्रेरी में भी दिखेगी कौमी एकता की मिसाल

प्रदेश सरकार ने 2017-18 के लिए राज्य के बजट में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए लगभग 1700 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. मान्यता प्राप्त मदरसों और प्राथमिक विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा देने के लिए सरकार ने 394 करोड़ रुपये की राशि मंजूर किये है. शिक्षा विभाग द्वारा मानको को पालन नही किये जाने के कारण सरकार ने सितम्बर में राज्य के 46 मदरसों को अनुदान दिये जाने पर रोक लगा दी थी.

लोगों ने किया विरोध

इस फैसले का कुछ लोगों ने विरोध किया है. शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि एनसीआरटी की किताबें दिल्ली बोर्ड और यूपी में पूरी नहीं हो पा रही है और इसके बाद इसे मदरसों में थोपना चाह रहे हैं. मदरसे में तालीम देने वाले एक शिक्षक ने बताया कि हमारे पास संसाधन की कमी है और हमारे लोग जब बाहर जाते है तो मदरसा शिक्षा से पहचाने जाते हैं. उनके अनुसार इस तरीके से कोर्स को लादना गलत हो जाएगा और कोई भी मदरसे में टीचर या शिक्षक नहीं पढ़ा पाएगा.

यह भी पढ़ें-1100 मुसलमान बच्चों को पढ़ाने वाले कश्मीरी पंडित की दास्तान

देवबंद के उलेमाओं ने भी उठाये सवाल

देवबंद के मदरसों में सरकार द्वारा एनसीईआरटी का कोर्स लागू करने की तैयारी पर उलेमा ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है. उलेमा-ए-कराम ने कहा कि सरकार जानबूझकर एक कौम के शिक्षण संस्थाओं को लक्ष्य कर इस्लामिक शिक्षा से महरूम करना चाहती है. उलेमा ने दो टूक कहा कि सरकार मदरसों को मदरसे ही रहने दे और प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा में सुधार करे. मदरसों में सीसीटीवी कैमरे तो कभी झंडारोहण की वीडियोग्राफी और अब मदरसों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लगाने पर उलेमा ने सवाल खड़े किए हैं. दारुल उलूम अशरफिया के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्लिम बच्चों को इस्लामी शिक्षा से महरूम करने का ख्वाब देख रहे हैं. मौलाना अशरफ कासमी ने कहा कि सबसे पहले प्राइमरी विद्यालयों की हालत में सुधार करनी चाहिए.

————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta