Post Image

अब मदरसे की लाइब्रेरी में भी दिखेगी कौमी एकता की मिसाल

अब मदरसे की लाइब्रेरी में भी दिखेगी कौमी एकता की मिसाल


देवरिया, 30 जुलाई; यदि आप इस्लाम के साथ अन्य धर्मो के बारे में जानने में रूचि रखते हैं या अन्य धर्मो के प्रति अपना रुझान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप लोगो के लिए यह खबर खुशखबरी से कम न होगी.

जल्द ही सभी धर्मों की प्रमुख किताबें एक मदरसे की लाइब्रेरी में मिलेंगी. खास बात यह है कि किताबें हिंदी भाषा में उपलब्ध रहेंगी. ताकि इन धर्म के बारे में आसानी से लोग जान सके और जिज्ञासा शांत हो जाए. उलेमाओं की इस पहल से समाज में फैली तमाम भ्रांतियों पर रोक लगेगी.

यह भी पढ़ें – इस गांव में भजन और कव्वालियों में नहीं है कोई बैर

आपसी सद्भाव और धार्मिक सौहार्द्ध बिगाड़ने के लिए सोशल साइट्स फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. पुलिसिया तंत्र समेत पूरा सिस्टम उनके साजिश को खत्म करने में नाकाम साबित हो रहा है.

मेंहाहरंगपुर-बघौचघाट स्थित मरकजी जामियतुल इस्लाम वल कुरआन मदरसा ने एक बेहतर पहल की है. मजलिस-ए-शूरा ने गंगा-जमुनी तहजीब की मजबूती के लिए एक ऐसी लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया है. इस सम्बन्ध में मौलाना नियाज़ अहमद कासमी ने अपने विचार रखते हुए कहा, “इस्लाम दूसरे धर्मों की इज्जत की सीख देता है. इसी कड़ी में मदरसे में एक ऐसी लाइब्रेरी बनाने की कवायद शुरू कर दी है जिसमें हर धर्म की किताबें उपलब्ध होंगी. यहाँ सिर्फ छात्र ही नहीं अन्य लोग भी अध्ययन कर सकेंगे.”

ज़रूर पढ़ें  –  राम के घर में रहीम का भी है वास

200 से अधिक छात्र रह रहे हैं हॉस्टल में

यहां पर 200 से अधिक छात्र हॉस्टल में रहकर तालीम हासिल कर रहे हैं, जिन्हें हाफिज ए कुरआन के अलावा मौलाना और मुफ्ती की दस्तार मिलती है. लाइब्रेरी खुलने से इस्लाम के अलावा सभी धर्मों के बारे में छात्रों के साथ आम लोगों को जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. लाइब्रेरी के लिए जगह भी चिह्नित क्र दी गयी है.

कहां बनेगी लाइब्रेरी

मदरसे की पुरानी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर लाइब्रेरी बनेगी, जिसमें इस्लाम के साथ हिंदू, सिक्ख और इसाई के सभी धर्मों के धार्मिक ग्रंथ और उससे जुड़ी अन्य किताबें रखी जाएंगी. ताकि इन धर्म के बारे में लोगों की जानकारी दुरुस्त हो जाएं.

 यह भी पढ़ें – विेशेष – कथा की महिमा अपंरपार : क्यों बड़ी होती जा रही हैं धर्मकथाएं

यहां होगी यह प्रमुख किताबें

  • कुरान-हदीस के अलावा तफ्सीर, फिकह, फतवा की प्रमुख किताबें
  • हिंदू धर्म के ऋगवेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, और 18 पुराण और 108 उपनिषद के साथ महाग्रंथ महाभारत और रामायण भी शामिल हैं.
  • इसके अलावा गुरुग्रंथ साहिब, बाइबिल भी उपलब्ध करायी जाएगी.

——————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta