Post Image

अंक ज्योतिष के अनुसार कैसा होगा आपका साल 2018

अंक ज्योतिष के अनुसार कैसा होगा आपका साल 2018

मूलांक 1- साल 2018 में जिनका मूलांक 1 है उनके लिये यह साल जीवन में बहुत सारे परिवर्तन लेकर आ सकता है जो कि मुख्यत: करियर के क्षेत्र में होने के आसार हैं. हो सकता है आपको नई नौकरी का कोई बेहतर अवसर मिल जाये या फिर वर्तमान जगह पर ही आपके कद, पद व वेतन में वृद्धि हो जाये. हालांकि सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान आपको कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़े. लेकिन आप इन चुनौतियों का आसानी से मुकाबला करने में समर्थ रह सकते हैं. माता-पिता का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त होगा। कई सालों की मेहनत का फल इस समय आपको प्राप्त होगा। वहीं जीवनसाथी के साथ आप सुकून भरा वक़्त बिताएँगे, साथ ही उनका सहयोग भी आपको प्राप्त होगा। महिलाएँ आपके लिए इस साल देवदूत की तरह साबित होंगी, क्योंकि साल 2018 के हर मोड़ पर वे आपके लिए खड़ी रहेंगी। परिवार में ख़ुशहाली के लिए लोगों से मिल-जुलकर रहें। पढ़ाई में बच्चों का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहेगा, यही आपकी ख़ुशी का सबसे बड़ा राज़ होगा।इस वर्ष आपका रूझान आध्यात्मिक क्रियाकलापों की ओर भी बढ़ सकता है जिससे संभवत: आप स्वयं आतंरिक तौर पर संतुष्ट महसूस कर सकते हैं. जब आपका समय अच्छा चल रहा हो, सभी चीज़ें आपके अनुकूल चल रही हों तो ऐसे में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी दिखाना, अति उत्साह में आना कतई भी अच्छा है इसलिये अपने लक्ष्य ऐसे रखें जो वास्तविक हों और जिन्हें व्यावहारिक रूप से पूरा किया जा सके.

 

मूलांक 2- इस वर्ष जिन जातकों का मूलांक 2 है उनके लिये साल 2018 का समय अनुकूल रहने की उम्मीद की जा सकती है. यह वह समय है जिसमें आप अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं. हालांकि इन्हें प्राप्त करने के लिये यह आवश्यक है कि आप अपनी क्षमताओं का सही आकलन कर पायें व अवसरों का लाभ उठा सकें.

कलात्मक लोगों के लिए भी साल 2018 किसी तोहफ़े से कम नहीं है। वर्ष 2018 में आपको वे सभी चीज़ें मिलेंगी जिन्हें आप पाना चाहते हैं, इसलिए अपने स्तर पर प्रयास जारी रखें। कई मामलों में आपको माता का सहयोग प्राप्त होगा जो आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। मूलांक 2 के जातकों के पारिवारिक जीवन के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहने वाला है।अंक शास्त्र के अनुसार शादीशुदा लोग पूरे साल आनन्द और स्नेह से रहेंगे। प्रेम-संबंधों में भी मधुरता आएगी। इस साल आप सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. नये लोगों से दोस्ती कर आप अपने सामाजिक दायरे में विस्तार कर सकते हैं. एक अहम एवं ध्यान देने लायक बात यह भी है कि किसी ऐसे मुगालते में न पड़े कि इस वर्ष आपको चुनौतियों का सामना करना ही नहीं पड़ेगा. आपके सामने कुछ ऐसे लम्हें भी आ सकते हैं जो बेहद चुनौतिपूर्ण हो सकते हैं हमारी सलाह है कि ऐसी स्थिति में धैर्य एवं दृढ़ निश्चय का परिचय दें व व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाते हुए इनसे निबटने का प्रयास करें. इस वर्ष आप काफी कुछ हासिल कर सकते हैं लेकिन उसके लिये आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी, बैठे रहने से कुछ हासिल नहीं होता.

यह भी पढ़ें-नववर्ष 2018 की शुरुआत ऐसे करें….

मूलांक 3 – मूलांक 3 के जातकों को 2018 में सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता. आपको अजेय बनाये रखने में भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा. हालांकि यह काफी हद तक आप पर भी निर्भर करेगा कि इस सौभाग्यशाली समय का कितना लाभ आप उठा पाते हैं. आपके लिये एक बहुमूल्य सुझाव यह है कि अनावश्यक कार्यों, गतिविधियों संबंधों में अपना समय और ऊर्जा खराब न करें. इस वर्ष आप स्वयं को काफी ऊर्जावान एवं सक्रिय महसूस कर सकते हैं. वर्ष 2018 में आपको कई उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपको विचलित नहीं होना है, बल्कि आपको इस दौरान सकारात्मक रहना है। इस दौरान आप अपनी योग्यता और काबिलियत से अच्छे परिणाम पाएँगे। आपके व्यक्तित्व और चरित्र में सुधार होगा। आर्थिक स्थिति की बात करें तो आपको कुछ अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। इस साल आपको सामाजिक दायरे बढ़ाने के लिए कई मौक़े मिलेंगे और समाज के लोगों के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। परिवार में हँसी-ख़ुशी का माहौल रहेगा और पूरे साल आप अपने बच्चों के साथ सुखद पल बिताने में सफल रहेंगे। इतना ही नहीं कामकाजी जीवन में भी आपको आतंरिक तौर पर यह पूर्वाभास हो सकता है कि कौनसा कदम आपके लिये फायदेमंद है और किस निर्णय से आपको हानि उठानी पड़ सकती है. हालांकि इस वर्ष व्यक्तिगत रूप से आपको स्वयं के स्तर पर काफी सारे बदलाव करने पड़ सकते हैं ताकि आप अपनी कुशलता का, अपनी प्रतिभा का, अपनी क्षमता का अच्छे से इस्तेमाल कर सकें.

 

मूलांक 4- वर्ष 2018 में जिन जातकों का मूलांक 4 है उन्हें नये साल में सफलता पाने के लिये पूरी लगन से, मेहनत से, दृढ़निश्चय के साथ काम करने की आवश्यकता होगी. प्रतिस्पर्धा भरे दौर में अपने आपको आगे रखने के लिये आपको अपने कौशल को बढ़ाना होगा, समय के साथ लगातार कदम मिलाकर आगे बढ़ना होगा. पुराने विचारों, तौर तरीकों में बदलाव कर नवीन विचारों को अपनाने की आवश्यकता पड़ेगी.

पेशेवर और निजी ज़िन्दगी में आपको कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन आपको हताश नहीं होना है, बल्कि आपको विवेक से काम लेना होगा। महत्वपूर्ण कार्यों को आसानी से पूरा करने में आप सफल रहेंगे। पूरे साल आपको नकारात्मक चीज़ों से दूर रहना है, क्योंकि ये आपके राह में रोड़ा बन सकती हैं। मानसिक रूप से आप थोड़े असहज हो सकते हैं। इससे निदान के लिए योग और ध्यान का सहारा लें। साथ ही अच्छी सेहत के लिए व्यायाम भी करें। चाहे परिस्थिति कितनी भी विकट हो, आप सकारात्मक बने रहें। घरेलू मामलों में आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। माता की सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा।

हालांकि काम के साथ-साथ आपको विश्राम का भी ध्यान रखने की आवश्यकता इस साल रहेगी अन्यथा आपके स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. यदि आप नियमित रूप से व्यायाम नहीं करते हैं तो इसे अपनी आदत बना सकते हैं आप काफी बेहतर महसूस करेंगें. कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिये खास रहेगा या सामान्य यह आपके अपने प्रयासों पर अधिक निर्भर करेगा.

 

मूलांक-5: यदि आपका मूलांक 5 है तो आप 2018 में एक खुशहाल, शांतिमय जीवन का आनंद उठा सकते हैं. आपको इस वर्ष परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढ़ालना भी पड़ सकता है जो कि आपके लिये सही भी कहा जा सकता है. परिस्थितियों के अनुसार होने वाले बदलाव आपके जीवन को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं यदि आप बुद्धिमता से, विवेक से उन्हें लागू करें. आपकी बहुमुखी प्रतिभा इस साल आपके लिये खुशी की कुंजी है. आपको यह पता है कि आपको किधर जाना है. आपको बस अपनी जानकारियों को बढ़ाने, अपने ज्ञान में वृद्धि करने व अपने करियर पर ध्यान एकाग्र करने की आवश्यकता रहेगी.

पूरे साल पैसे का आगमन होता रहेगा, लेकिन ख़र्चों पर लगाम लगाने की ज़रूरत होगी। छात्रों को अच्छे परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको पढ़ाई में अतिरिक्त समय भी देना होगा और पूरी लगन के साथ पढ़ाई करनी होगी। अतः आप शांत रहें, आत्मविश्वास में कमी ना आने दें और ज़िन्दगी को एक सुखद मोड़ पर ले जाएँ। कामकाजी जीवन के साथ-साथ पारिवारिक जीवन की ओर भी आपको ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यस्तता का हवाला देकर अपनों से दूरी बनाकर न रखे. अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाये रखने का प्रयास करें. अपने करीबियों को नज़रंदाज कर आप उनकी भावनाओं को ठेस पंहुचा सकते हैं. कुल मिलाकर समय आपके लिये अच्छा रहेगा बस थोड़ा सचेत होकर आगे बढ़ें और दबाव में न आकर सहज ढंग से परिस्थितियों का सामना करें.

यह भी पढ़ें-राजनैतिक भविष्यवाणी वर्ष 2018 के लिए : भारत के लिए 2018 का भविष्यफल

मूलांक 6: मूलांक 6 के लिए साल 2018 के लिये यह साल सामाजिक रूप से लोगों से जुड़ने, मेल जोल बढ़ाने और खुशियां मनाने का साल रह सकता है. इस वर्ष आप सामाजिक एवं पारिवारिक समारोह में शिरकत करनी पड़ सकती है जिससे खुद को थोड़ा असहज, थोड़ा बेचैन भी महसूस कर सकते हैं.

कुछ परेशानियों के कारण आप तनाव में आ सकते हैं जिसके कारण काम में आपका मन लगेगा और एकाग्रता की कमी रहेगी, हालाँकि अपने आशावादी सोच के कारण आप सफलता के पथ पर अग्रसर रहेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए आपसी समझ बेहद ज़रूरी है और सफल वैवाहिक जीवन का यही राज़ भी है। साथ ही रिश्तों में किसी बात को छिपाएँ नहीं। रोमांटिक जीवन की बात करें तो यह साल आपके लिये शानदार कहा जा सकता है. यदि किसी खास के प्रति आपके दिल में कुछ कोमल भावनाएं दबी हैं तो उन्हें और दबाकर न रखें और उचित अवसर देखकर मौके पर चौका मारने का प्रयास करें. साथी को दिल बात कहने के लिहाज से यह आपके लिये श्रेष्ठ समय रह सकता है.

 

मूलांक 7- 7 मूलांक वाले जातक 2018 में स्वयं के विकास पर अधिक जोर दे सकते हैं. इस वर्ष आपको अपने करीबियों, अपने चाहने वालों को भी पर्याप्त समय और अपने दिल में पर्याप्त जगह देने के प्रयास करने चाहिये. अपने कामकाजी और नीजि जीवन में संतुलन बना कर चलें. निरंतर प्रयासों एवं दृढ़ निश्चय से आप अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं. जिन शंकाओं का समाधान, जिन सवालों के जवाब आपके हाथ में नहीं है उनके बारे में सोचकर परेशान होने से कोई लाभ नहीं होने वाला. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो सैलरी भी बढ़ेगी और आपकी पदोन्नती भी होगी, हालाँकि आपको अपने वित्तीय स्थिति पर ध्यान देने की ज़रूरत पड़ेगी। गृहस्थ जीवन के लिहाज़ से 2018 की अवधि अच्छी है। परिवार के सदस्यों में मेल-भाव बना रहेगा, जो आपकी ख़ुशी का सबसे बड़ा राज़ होगा। कुल मिलाकर बेवजह परेशान न हों और एक संतुलन के साथ अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन का आनंद उठाएं.

 

मूलांक 8- मूलांक 8 वाले जातकों को 2018 में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी. कामकाजी जीवन में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते यह संभव है कि आपको आराम करने का समय बहुत कम मिले. करियर के मामले में यह वर्ष आपके लिये एकाग्र होकर जुटने का है. समय के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा.

आपके रचनात्मक कार्यों में भी बाधा आ सकती है। स्वास्थ्य के मामले में भी आपको सतर्क रहने की दरकार है। ग़लत जीवनशैली के कारण सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है। जैसा कि साल 2018 काफ़ी चुनौतियों से भरा है, लेकिन आपको आशावादी सोच रखने की ज़रूरत होगी, क्योंकि ज़िन्दगी में अच्छी और बुरी चीज़ें होती हैं। गत वर्ष कार्यों में आपने जो मेहनत की और जो प्रयास इस वर्ष आप करेंगें कुल मिलाकर 2018 का समय आपके लिये लाभकारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं. जिन जातकों ने पिछले वर्ष अच्छा लाभ कमाया है उनकी स्थिति इस वर्ष और भी बेहतर रहने की संभावना है.

 

मूलांक 9- मूलांक 9 के जातकों के लिए यह साल किसी तोहफ़े से कम नहीं है। साल 2018 में आपकी ज़िन्दगी में कई अच्छे बदलाव होंगे। आपकी सफलता एक नए मुक़ाम पर पहुँचेगी और आय के नए स्रोत बनेंगे। कार्य-स्थल पर आपका प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहेगा। अपने रचनात्मक कार्यों और मेहनत से आपके सीनियर काफ़ी प्रभावित होंगे।

संभव है आप किसी चेरिटेबल संस्था अथवा मानवता की भलाई के लिये जारी कार्यों में अपना योगदान दें. उनमें बढ़ चढ़ कर भाग लें. हो सकता है अतीत में हुई गलतियों या अन्य कारणों से आप वो हासिल न कर सकें हो जो आप पाना चाहते हों. यह समय इतिहास से सबक लेते हुए भविष्य के लिये सुदृढ़ योजनाएं बनाने का है.

पूर्व के वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष आप अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कर अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं. आपके दोस्त इसमें सहायक के तौर पर अहम भूमिका निभा सकते हैं.

अंक ज्योतिषाचार्य मनु महाराज

=======================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Religion World