क्या है तबलीगी जमात ?
- क्या है तबलीगी का मतलब ?
- मरकज और जमात का अंतर
- क्यों अलग है तबलीगी जमात के लोग
मरकज़ का अर्थ है केंद्र। तबलीग का मतलब है संदेश देना। इस्लाम उसके मूल, अल्लाह, कुरान, हदीस का संदेश देना ही तबलीग का अर्थ है। और जमात का अर्थ समूह होता है। मरकज का मतलब है स्थान है। यानि तबलीगी जमात की मरकज कहां होगी। भारत के लिए ये निजामुद्दीन मरकज है। आज से 75 साल पहले 1927 हरियाणा के मेवात के मौलाना मौलाना इलियास साहब ने की थी।

तबलीगी जमात एक केन्द्रित आंदोलन है जिसमें जुड़ने की आजादी किसी भी मुस्लिम को है। इसके जो मुख्य केन्द्र है, उनमें से एक पाकिस्तान के रायविंद में है और दूसरा दिल्ली के निजामुद्दीन में है।

तबीलीगी जमात से जुड़ने वालों के लिए कुरान की बातों को ही सबकुछ मानने की इजाजत होती है। मरकज में दुनियावी बातों की पाबंदी होती है। केवल अल्लाह की बात और प्रकृति द्वारा बनाई गई चीजों का ही जिक्र किया जाता है।








