Post Image

परमार्थ निकेतन में वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी हुई संपन्न

ऋषिकेश, 24 मई; परमार्थ निकेतन में ‘मां गंगा के पावन तट योग घाट’ पर परम्परा, पर्यावरण संरक्षण एवं पतित पावनी मां गंगा को समर्पित ‘श्री राम कथा’ में आज जयराम आश्रम के प्रमुख श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज पधारे. श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज एवं परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज की भेंटवार्ता हुई. तत्पश्चात दिव्य श्री रामकथा में सहभाग किया.
श्रीराम कथा के पावन अवसर पर पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ने दिव्य श्रीरामकथा के वक्ता श्री मुरलीधर जी महाराज को शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को पूज्य स्वामी जी ने संकल्प कराया कि हमारे आस-पास के जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का पूरा प्रयास करेंगे, यथा सम्भव जल स्रोतों के निकट वृक्षारोपण कर उन्हे प्रदूषण मुक्त रखने में मदद करेंगे. पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ने विश्वस्तर पर जल की उपलब्धता होती रहे ऐसी कामना करते हुये ‘वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी’ सम्पन्न की.

Post By Religion World