Post Image

वैलेंटाइन डे स्पेशल: यह फेंगशुई टिप्स करेंगी आपकी लव लाइफ को खुशहाल

जैसा कि आप जानते हैं वैलेंटाइन डे नज़दीक आ रहा है. ऐसे में हर प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी चाहते हैंकि उनकी लव लाइफ में खुशहाली बनी रहे. आपकी लव लाइफ को सार्थक बनाने में फेंगशुई कारगार साबित होगा. आप सभी ने आजकल घरों में  लव बर्ड, लॉफिंग बुद्धा, क्रिस्टल, कछुआ, कैंडल, विंड चाइम आदि अनेक चीजों को रखा होगा या किसी और के यहाँ देखा होगा।

कुछ लोग इन्हें सजावट के लिए ले आते हैं, लेकिन इसके पीछे किसी तरह का विश्वास या मान्यता भी होती हैं, इस बारे में शायद नहीं जानते।    दरअसल ये सभी चीजें चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार शुभ व सकारात्मक उर्जा का सृजन करने वाली मानी जाती हैं। तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही फेंगशुई की लव टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी व आपके जीवन में सकारात्मक उर्जा संचरित होगी।

फेंगशुई लव टिप्स

वैलेंटाइन डे valentineday fengshui tips

फेंगशुई के अनुसार (वैलेंटाइन डे) यदि आप विवाहित हैं तो ध्यान रखिए, टी.वी या कंप्यूटर आपसी संवाद की प्रक्रिया में बाधक हो सकते हैं जो कि रिश्तों को संभालने के लिए बहुत जरुरी है। इसलिए बेहतर होगा यदि आप टी.वी कंप्यूटर आदि को अपने शयनकक्ष से बाहर रखें.

वैलेंटाइन डे valentineday fengshui tipsबैडरुम में किसी भी तरह का विभाजन चाहे वह छत को दो हिस्सों में दिखाती बीम हो या फिर आपके बिस्तर को दो हिस्सों में करते गद्दे। फेंगशुई आपको डबल बेड पर भी सिंगल गद्दे के इस्तेमाल की सलाह देता है। इससे आपका प्यार और बढ़ेगा व नकारात्मकता की जो रेखा आपके बीच थी मिट जाएगी। – वैलेंटाइन डे

यह भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे स्पेशल: जानिये कैसा रहेगा वैलेंटाइन डे पर आपका लव राशिफल

वैलेंटाइन डे valentine day fengshui tips

नदी, तालाब, झरना और जल संग्रह आदि की तस्वीरें भी सोने वाले कमरे में नहीं लगानी चाहिए. बिस्तर के सामने टॉयलेट का दरवाजा न हो, यदि हो तो हमेशा बंद रखें।

fengshui tips valentine day

शयनकक्ष में लगे दर्पण में भी आपका बिस्तर नजर नहीं आना चाहिए, फेंगशुई के अनुसार इससे संबंधों में तकरार होने की संभावना बनी रहती है। यदि उसे हटाना संभव न हो तो इस पर पर्दा डालकर रखें।

valentine day fengshui love tips फेंगशुई

आपके बैड का सिरा खिड़की या दिवार से सटा नहीं होना चाहिए। इससे भी नकारात्मक उर्जा आती है जो आपके संबंधों में तनाव पैदा कर सकती है। अपने बैडरुम में फ्लावर पोट या लव-बर्ड रख सकते हैं। – वैलेंटाइन डे

यह भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे स्पेशल: चॉकलेट डे पर जानिये प्यार और स्वास्थ्य का मीठा कनेक्शन

valentine day fengshui love tips फेंगशुई

अविवाहितों को सलाह दी जाती है, अपने घर की सजावट पर थोड़ा समय लगाए, इससे सकारात्मक उर्जा मिलेगी। इसके साथ ही सिंगल कुर्सी, पक्षी या जानवरों की मूर्तियां जो अकेलेपन को दर्शाती हों घर में न रखें। जोड़े वाले पक्षियों की तस्वीर या मूर्ति लगाएं।

वैलेंटाइन डे valentine day fengshu love tips

घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से को फेंगशुई में प्यार के लिए बहुत ही उपयुक्त स्थान माना जाता है। इसलिए इस हिस्से को जितना हो सके सजा कर रखें। – वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे - फेंगशुई valentine day fengshui love tips

दीवारों पर गुलाबी, हल्का नीला आदि रोमांटिक रंगों का इस्तेमाल करने से भी सकारात्मक उर्जा मिलती है।

कुल मिलाकर फेंगशुई आपको व्यवस्थित रुप से रहने की और ईशारा करता है। आप जितने व्यवस्थित व साफ-सुथरे तरीके से रहते हैं, उसी आधार पर सकारात्मक व नकारात्मक उर्जा आप पर प्रभाव डालती है।

श्वेता सिंह

(फेंगशुई एक्सपर्ट नलिनी देशपाण्डेय से बातचीत पर आधारित )

Post By Shweta