Post Image

पवित्र काबा का भी बना ट्विटर अकाउंट, यह है काबा का पहला ट्वीट

पवित्र काबा का भी बना ट्विटर अकाउंट, यह है काबा का पहला ट्वीट

काबा इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र शहर माना गया है. ऐसा माना जाता है कि काबा जाने के बाद आपके लिए जन्नत का रास्ता साफ हो जाता है. अब इस्लाम की इस पवित्र जगह के नाम पर एक ट्विटर अकाउंट बनाया गया है और इसी के साथ ही इसकी अपनी इमोजी भी है.

काबा का हिंदी अर्थ घनाकार यानी Cube होता है. यह पत्थर से बनी एक इमारत है, जो सऊदी अरब के धार्मिक स्थल मक्का में स्थित आलीशान मस्जिद के बीचो-बीच है.

यह भी पढ़ें –  देवबंद उलेमाओं की मुस्लिमों से अपील, गाय की कुर्बानी ना दें

मुस्लिम इसे एक दिशा यानी क़िबला के तौर पर मानते हैं और इसी की तरफ रुख करके यहां आने वाले मुस्लिम अल्लाह की इबादत करते हैं. @HolyKaaba नाम से मंगलवार को बने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करना शुरू किया, जब करीब 20 लाख मुस्लिम मक्का में सालाना हज यात्रा के लिए पहुंचे थे.

आपको बता दें कि हज के दौरान यहां आए तीर्थ यात्रियों को काबा इमारत की सात परिक्रमा करनी होती हैं. तब जा कर ‘तवाफ़’ नाम की रस्म पूरी होती है.

मंगलवार को किए गए ट्वीट के बाद गुरुवार को @HolyKaaba के पेरिस्कोप पर लाइव वीडियो जारी किया गया जिसमें धर्मगुरुओं को काबा पर लपेटी जाने वाली काली और सुनहरे सिल्क की चादर को बदलते दिखाया गया. इस विडियो को 14000 से ज्यादा बार देखा गया और 400 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है.

आपको बता दें कि काबा का ट्विटर अकाउंट मार्च 2017 में पहली बार शुरू हुआ था, लेकिन तब से अब तक इस पर कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं किया गया था. लेकिन अब लंबी शांति के बाद मंगलवार से अब तक इस पर करीब 33 ट्वीट किए जा चुके हैं.

धीरे-धीरे अकाउंट में फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं, फिलहाल इसके 16500 फॉलोवर हैं. सोशल मीडिया पर पहले से मौजूद कई पवित्र स्थलों के अकाउंट की लिस्ट में @HolyKaaba का नाम भी शामिल हो गया है.

—————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta