Post Image

वृक्ष वास्तु  के अनुसार लगाये घर में पेड़ पौधे……ऐसे मिलेगा लाभ

वृक्ष वास्तु  के अनुसार लगाये घर में पेड़ पौधे……ऐसे मिलेगा लाभ

वास्तु में पेड़-पौधों का खासा महत्व है. आमतौर पर हम पौधे लगाते समय इनकी दिशा और स्थान को लेकर कोई विचार नहीं करते जबकि वास्तु वैज्ञानिक इन्हें काफी महत्वपूर्ण मानते हैं. वास्तुविद संजय कपिल बताते हैं कि पौधों को लेकर थोडी सी सजगता आपके जीवन में परिवर्तन ला सकती है. तो चलिए जानते है की क्या है वृक्ष वास्तु और कैसे मिलेगा इसका लाभ.

क्या है वृक्ष वास्तु

वृक्षों की महत्ता है कि जो पुण्य अनेकानेक यज्ञ करवाने अथवा तालाब खुदवाने या फिर देवाराधना से भी अप्राप्य है, वह पुण्य महज एक पौधे को लगाने से सहज ही प्राप्त हो जाता है. इससे कई प्राणियों को जीवनदान मिलता है. इसी को आधार बनाकर वास्तुशास्त्र में भी वृक्षों का मनुष्य से संबंध निरूपित किया गया है.

यह भी पढ़ें-वास्तु अनुसार गर्भवती महिला और शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बरतें सावधानियां

वृक्ष वास्तु अपनाने के टिप्स

  • पौधारोपण उत्तरा,स्वाति,हस्त,रोहिणी एवं मूल नक्षत्रों में करना चाहिए.ऎसा करने पर रोपण निष्फल नहीं होता.
  • घर के पूर्व में बरगद, पश्चिम में पीपल, उत्तर में पाकड़ और दक्षिण में गूलर का वृक्ष शुभ होता है किंतु ये घर की सीमा में नहीं होना चाहिए.
  • घर के उत्तर एवं पूर्व क्षेत्र में कम ऊंचाई के पौधे लगाने चाहिए.
  • घर के दक्षिण एवं पश्चिम क्षेत्र में ऊंचे वृक्ष (नारियल,अशोकादि) लगाने चाहिए.ये शुभ होते हैं.
  • जिस घर की सीमा में निगुण्डी का पौधा होता है वहां गृह कलह नहीं होता.
  • जिस घर में एक बिल्ब का वृक्ष लगा होता है उस घर में लक्ष्मी का वास बतलाया गया है.
  • जिस व्यक्ति को उत्तम संतान एवं सुख देने वाले पुत्र की कामना हो,उसे पलाश का पेड़ लगाना चाहिए.यह आवासीय घर की सीमा में नहीं होना चाहिए.
  • घर के द्वार और चौखट में भूलकर भी आम और बबूल की लकड़ी का उपयोग न करें.
  • कोई भी पौधा घर के मुख्य द्वार के सामने न रोपें.द्वार भेद होता है. इससे बच्चे का स्वास्थ्य खराब रहता है.
  • तुलसी का पौधा घर की सीमा में शुभ होता है.
  • बांस का पौधा रोपना अशुभ होता है.
  • वृक्षों की छाया प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य भवन की छत पर नहीं पड़नी चाहिए.
  • जामुन और अमरूद को छोड़कर फलदार वृक्ष भवन की सीमा में नहीं होने चाहिए.इससे बच्चों का स्वास्थ्य खराब होता है.
  • वृक्ष के पत्ते, डंडे आदि को तोड़ने पर दूध निकलता हो तो इन्हें दूध वाले वृक्ष कहलाते हैं.ऎसे पेड़ स्थापित करने से धन हानि के योग बनते हैं. इनमें महुआ,बरगद,पीपल आदि प्रमुख हैं. केवड़ा,चंपा के पौधों को अपवाद माना गया है.
  • -बैर,पाकड़,बबूल ,गूलर आदि कांटेदार पेड़ घर में दुश्मनी पैदा करते हैं.इनमें जति और गुलाब (rose) अपवाद हैं. घर में कैकट्स के पौधे नहीं लगाएं.

========================================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta