Post Image

सेल्फी विद गौमाता कॉन्टेस्ट शुरू, भाग लेने के लिए कर सकते हैं यह ऐप डाउनलोड

सेल्फी विद गौमाता कॉन्टेस्ट शुरू, भाग लेने के लिए कर सकते हैं यह ऐप डाउनलोड

हिन्दू धर्म में गाय की पूजा की जाती है और गाय को संरक्षण देने के लिए एक नई पहल की गई है. इस पहल को सेल्फी विद गौमाता नाम दिया गया है. ये एक कॉन्टेस्ट है, जिसमें लोगों को गाय के साथ अपनी एक सेल्फी भेजनी होगी. इस कॉन्टेस्ट के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया गया है.

गौ सेवा परिवार नामक एक एनजीओ ने इस कॉन्टेस्ट की शुरुआत साल 2015 से की थी. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आपको GOSEVA PARIVAR ऐप इंस्टॉल कर गाय के साथ अपनी एक सेल्फी बेजनी होगी. ये ऐप गौ सेवा संस्था द्वारा ही लॉन्च किया गया है. ये कॉन्टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 31 दिसंबर तक चलेगा.

Download App : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gosevaparivar.goseva

यह भी पढ़ें-एक विदेशी पर्यटक की भारत में गौ सेवक बनने की कहानी

एनजीओ से जुड़े अभिषेक प्रताप सिंह ने रिलिजन वर्ल्ड से बातचीत के दौरान बताया, “गायों की सुरक्षा को किसी धर्म या फिर राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. यह सामाजिक और वैज्ञानिक इस्तेमाल के लिए होना चाहिए. गाय का कोई भी उत्पाद हो, दूध, मूत्र या गोबर सबका वैज्ञानिक इस्तेमाल होता है.” उन्होंने कहा कि इससे लोगों में गायों को लेकर जागरुकता पैदा होगी. एनजीओ पहले भी गायों से जुड़े मुद्दों पर अभियान चला चुका है.

यह भी पढ़ें-गौसेवा धाम में आयोजित किया गया निःशुल्क पशु चिकित्सा कैम्प

इस कॉन्टेस्ट को तीन कैटेगिरी में बांटा गया है, जिसमें सेल्फी, सेल्फी विद फैमिली और सेल्फी विद फ्रैंड् शामिल है यानी लोग तीन कैटेगिरी में अपनी सेल्फी भेज सकते हैं. इस कॉन्टेस्ट का रिजल्ट 21 जनवरी, 2018 को जारी किया जाएगा. बता दें कि इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आप सिर्फ देशी गाय या भारतीय ब्रीड वाली गाय के साथ ही सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.

————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta