Post Image

कोविड-19 की रोकथाम के लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचई देंगे 1,800 करोड़

कैलिफोर्निया, 29 मार्च; गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छोटे एवं मध्यम उद्यमों, स्वास्थ्य संगठनों एवं सरकारों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की घोषणा की है।



पिचाई के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) और विश्व की सौ से ज्यादा सरकारी एजेंसियों के लिए करीब 1,800 करोड़ की सहायता अनुदान राशि की घोषणा की गई है ताकि वे स्थानीय समुदायों की मदद के लिए कोविड-19 का प्रसार रोकने के बारे अहम जानकारियां और अन्य साधन उपलब्ध करा सकें।



इसके अलावा 150 करोड़ रुपये सामुदायिक वित्तीय संस्थानों एवं गैरसरकारी संगठनों, 2,500 करोड़ छोटे एवं मध्यम उद्यमों को उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। जबकि 1,500 करोड़ रुपये के निवेश कोष का मकसद दुनियाभर के गैर सरकारी संगठनों और वित्तीय संस्थानों की मदद करना है।

You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in

Post By Shweta