Post Image

भारत में कोरोना वायरस के स्टेज-3 से लड़ने की तैयारी पूरी

नयी दिल्ली, 28 मार्च;   इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR), स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ कोविड -19 टास्क फोर्स के सदस्यों ने इस बात को बनाए रखा है कि फिलहाल कोरोनो वायरस का सामुदायिक प्रसारण न हो।



हालांकि, ऐसी स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका प्रशासन एक दिन में 100 कोविड -19 मामलों को संभालने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अब कोविड -19 के प्रकोप के स्टेज-3 से निपटने की योजना पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि- वर्तमान में, चीजें नियंत्रण में हैं, लेकिन अगर यह नहीं रुका तो मामलों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है, तो हमें सभी व्यवस्थाओं के साथ तैयार रहना होगा।

यह भी पढ़ें-Coronavirus : उत्पात काल कब तक ?

डॉक्टरों की 5-सदस्यीय समिति – जो हमें एक कार्य योजना देने के लिए स्थापित की गई थी, वह शहर में कोरोनो वायरस फैलने के चरण 3 में प्रवेश करने पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन के बावजूद बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 800 से ऊपर हो गई है तथा इससे चार मरीजों की मौत हुई हैं।



कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है।  कोरोना वायरस के संक्रमण से देश भर में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। केरल, महाराष्ट्र, कनार्टक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta