नमामि गंगे और गंगा एक्शन परिवार मिलकर कुम्भ मेला के दौरान करेंगे स्वच्छता के लिये जागरण

- स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और नमामि गंगे के सामाजिक एवं संचार विशेषज्ञों से हुई चर्चा
- स्वच्छता है तो स्वास्थ्य है; स्वास्थ्य है तो जीवन में आनन्द है- स्वामी चिदानन्द सरस्वती
18 मार्च, ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और नमामि गंगे के सामाजिक एवं संचार विशेषज्ञ, भारत सरकार मोहद नाजीब अहमद जी से स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छता पर विश्द चर्चा हुई। चर्चा में हाल ही में परमार्थ निकेतन में सम्पन्न ’राष्ट्रीय गंगा शिखर सम्मेलन’ सफलता तथा गंगा प्रहरियों एवं गंगा प्रेमियों की भागीदारी के विषयों पर विचार विमर्श हुआ।


नमामि गंगे के विशेषज्ञों ने परमार्थ निकेतन में सम्पन्न ’राष्ट्रीय गंगा शिखर सम्मेलन’ की सफलता के लिये पूज्य स्वामी जी महाराज को धन्यवाद दिया। वे परमार्थ निकेतन की शुद्धता, स्वच्छता और यहां का निर्मल जल देखकर बेहद प्रभावित हुये, उन्होने कहा कि शिखर सम्मेलन तो कहीं भी हो सकता है परन्तु परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर होना विलक्षण अनुभव था और इसके परिणाम भी बेहद सुखद होगे।गंगा पखवाडा में परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमार और आचार्य पूूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में 15 दिनों तक राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा ताकि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया जा सके। स्वामी जी महाराज ने नमामि गंगे के विशेषज्ञों को पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। सभी ने मिलकर स्वच्छता की यात्रा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।








