Post Image

जगद्गुरु स्वामी हंसदेवाचार्य का सड़क हादसे में देहावसान

जगद्गुरु स्वामी हंसदेवाचार्य का सड़क हादसे में देहावसान

प्रयागराज, 22 फ़रवरी;  जगतगुरु स्वामी हंसदेवाचार्य का शुक्रवार तड़के सुबह सड़क हादसे में देहावसान हो गया। स्वामी हंसदेवाचार्य प्रयागराज में अपना कुम्भ प्रवास खत्म करके हरिद्वार जा रहे थे, तभी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। उन्हें घायल अवस्था में लखनऊ ले जाया गया जहां लखनऊ के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। स्वामी हंसदेवाचार्य के साथ गाड़ी में तीन और लोग मौजूद थे, जो सुरक्षित बच गए हैं.

स्वामी हंसदेवाचार्य बैरागियों के मुखिया थे और साथ ही राम मंदिर निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे थे।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, आनंद गिरि, सतुआ बाबा ने स्वामी हंसदेवाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया।

स्वामी हंसदेवाचार्य के निधन पर मुख्यमंत्री योगी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने लिखा है कि जगद्गुरु रामानन्दाचार्य गुरु स्वामी हंसदेवाचार्य जी महाराज की आज सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा दुःख पहुंचा। स्वामी जी विभिन्न आध्यात्मिक एवं धार्मिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने वाले अत्यंत लोकप्रिय संत थे।

स्वामी हंसदेवाचार्य का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से लखनऊ से हरिद्वार लाया जा रहा है। हरिद्वार आश्रम में पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. 23 फरवरी को शाम में 4 बजे हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार होगा।

Post By Religion World