देश में आस्था और विश्वास की नई मिसाल कायम हुई है। कई परंपराएं खास होती है। उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में बने नागचंद्रेश्वर मंदिर की एक परंपरा ने कल सबको जोड़ दिया। केवल रिलीजन वर्ल्ड के फेसबुक पेज पर इसे 55, 000 लोगों ने लाइव देखा। ये परंपरा है साल में एक बार मंदिर के द्वार खुलने और एक खास पूजा होने की। श्रावण महीने की शुक्ल पंचमी को मनाई जाती है नागपंचमी, और इसी से जुड़ी है एक अति विशेष मान्यता।
देखिए – पूरा वीडियो – https://www.facebook.com/religionworldIN
नागपंचमी के दिन साल में एक बार उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के द्वार खुलते हैें, साल में केवल एक बार। अंदर विराजे नागराज तक्षक की खास पूजा होती है। रिलिजन वर्ल्ड ने इसे खास तौर पर नागपंचमी के दिन लाइव किया, लाखों लोगों तक इसकी गूंज हुई।
आइए आपको दिखाते हैं कि कल रात कैसे उज्जैन के महाकाल में शयन आरती के बाद नागचंद्रेश्वर मंदिर में हुई साल में एक बार होने वाली पूजा अर्चना-
रात 12 बजे नाग चंद्रेश्वर मंदिर के बाहर का दृश्य…
नाग चंद्रेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी आते हुए…
नाग चंद्रेश्वर के पट खोलने के दृश्य पहली बार देखिए….
नाग चंद्रेश्वर मंदिर में घुसने के लिए भक्त आतुर…
नाग चंद्रेश्वर मंदिर में पूजा शुरू, साल में एक बार होने वाली पूजा…
देखिए नाग चंद्रेश्वर भगवान की खास पूजा, अब अगले साल होगी ये पूजा….
नागचंद्रेश्वर मंदिर के बारे में
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube








