डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम ने चलाया महावृक्षारोपण अभियान

डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम ने चलाया महावृक्षारोपण अभियान

सिरसा, 9 अगस्त; बाबा राम रहीम के 50वें जन्मदिन पर डेरा सच्चा सौदा की तरफ से पर आज वृक्षारोपण कैंपेन चलाया जायेगा. वृक्षारोपण की इस मुहिम में आज लगभग 30 लाख पौधे लगाये जायेंगे. एक हफ्ते चलने वाले इस अभियान के बाद 15 अगस्त तो उनका जन्मदिन मनाया जाएगा।

बाबा राम रहीम ने बताया कि अभी तक के हुए वृक्षारोपण कार्यक्रमों में लगभग 3 करोड़ 83 लाख 75 हज़ार पौधे लगाये जा चुके हैं.

ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने पर डेरा सच्चा सौदा का नाम  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो चुका है.

यह भी पढ़ें – 50,000000 पेड़ लगा चुके हैं हमारे संत और उनके संगठन

स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को बाबा राम रहीम का गोल्डन जुबली जन्म दिवस मनाया जा रहा है और इस अवसर पर 10 अगस्त से कई कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे, सात दिन के इस कार्यक्रम में अलग अलग सांस्कृतिक और सेवा कार्यक्रम चलेंगे.

वीडियो देखें-

https://www.facebook.com/sachchannel/videos/1710979359198917/
—————-
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Religion World [social]