Post Image

कोरोना वायरस से बचने के लिए इस राज्य की जेल में बन रहे हैं मास्क

नयी दिल्ली,16 मार्च; केरल की जेलों में बंद कैदियों को अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क बनाने के काम में लगा दिया गया है।
जहां कुछ देशों ने कोरोना संक्रमण फैलने पर अपने यहां की जेलों में बंद कैदियों को रिहा कर दिया था वहीं दूसरी ओर भारत के केरल राज्य ने अपने यहां की जेलों में बंद कैदियों को रिहा नहीं किया बल्कि उनको कोरोना वायरस से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मास्क बनाने के काम में लगा दिया है।



दरअसल जब से भारत में कोरोना के मरीज पाए जाने लगे हैं उसके बाद से ही इन मास्कों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। कई कंपनियों को एक्सट्रा निर्माण करने के लिए कहा गया है। कुछ दिन पहले तक केरल में COVID-19 मामलों की संख्या सबसे अधिक थी। 31 पुष्टिकृत कोरोना वायरस मामलों के साथ, महाराष्ट्र राज्य अब कुल पुष्टि मामलों की संख्या के मामले में केरल (22 मामलों) से आगे निकल गया है।

यह भी पढ़ें-गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस को अधिसूचित आपदा घोषित किया

केरल के राज्य प्रमुख पिनाराई विजयन ने शनिवार देर शाम ट्वीट किया कि मास्क की कमी को देखते हुए राज्य की जेलों को मास्क बनाने के काम में लगा दिया गया है। वहां जो कैदी बंद है उन सभी को इस काम में लगा दिया गया है जिससे मास्क की कमी न पड़ने पाए।

कोरोना वायरस से बचने के लिए इस राज्य की जेल में बन रहे हैं मास्कऐसा माना जा रहा है कि अभी कोरोना वायरस के संक्रमण वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होगा तो इस तरह के मास्कों की मांग और बढ़ेगी ऐसे में अभी से निर्माण किया जाएगा तो कमी नहीं पड़ने पाएगी और लोग इसका इस्तेमाल करके बच सकेंगे।

कुछ दिन पहले केरल की जेल में इसका निर्माण शुरू कर दिया गया था, उसकी पहली खेप तिरुवनंतपुरम जेल के जेल अधिकारियों को सौंप दी गई।

राज्य ने तिरुवनंतपुरम जेल के अलावा सात और जिला जेलों में सिलाई इकाइयों को स्थापित कर दिया गया है, यहां पर इन मास्कों की सिलाई का काम किया जाएगा।

केरला के तिरुवनंतपुरम के एक सरकारी अस्पताल, इन हाउस ड्रग बैंक के मार्गदर्शन में जेल के कैदियों द्वारा पुन: उपयोग करने योग्य डबल लेयर (दो-स्तरित कपास) मास्क का उत्पादन किया जा रहा है।



दवा बैंक, जेलों से खरीदे गए मास्क को बाजार में 10 रूपये में खरीदेगा। उसके बाद वो उसे बाजार में पहुंचाएगा। COVID-19 के प्रकोप के बीच फेस मास्क और हैंड सैनिटाइज़र सबसे अधिक मांग वाली वस्तु बन गए हैं, केरल सरकार भी सैनिटाइज़र की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना बना रही है।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta