Post Image

गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस को अधिसूचित आपदा घोषित किया

नयी दिल्ली,16 मार्च;   कोरोना वायरस लोगों के लिए सिरदर्द बनता दिखाई दे रहा है। लोग कोरोना से डरकर परेशान हो चुके हैं। वहीं  कोरोना वायरस को लेकर गृह मंत्रालय से खबर आ रही है।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सीओवीआईडी ​​19 को एक अधिसूचित आपदा के रूप में माना है।



गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये दिए जाएंगे. हालांकि, मरीजों के इलाज का खर्च राज्य सरकारें उठाएंगी.  इसके अलावा क्वारनटाइन कैंप में मरीजों को अस्थायी आवास,भोजन,पानी, कपड़े और मेडिकल सहायता मुहैया कराई जाएगी.राज्यों के आपदा राहत कोष का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसे अतिरिक्त टेस्टिंग केंद्र, सुरक्षा और रोकथाम उपकरण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.



कोरोना वायरस  को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है. महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली समेत राज्य सरकारों ने सार्वजनिक जगहों को बंद रखने की घोषणा की है. कोरोना के प्रभाव के चलते आईपीएल को भी स्थगित किया गया है. बता दें कि सरकार ने कोरोना प्रकोप को देखते हुए बाहर से आने वाले विदेशी सैलानियों के लिए टूरिस्ट ट्रैवल वीजा 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है. भारत में फिलहाल कोरोना से 107 लोग संक्रमित हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta