Post Image

Kumbh 2019 Bulletin : 13 January, 2019

Kumbh 2019 Bulletin : 13 January, 2019

Religion World brings you a special bulletin from Kumbh 2019.

First Shahi Snan of Akharas on 15th Jan , Event to be broadcast Live by AIR & DD

Both national broadcasters of Doordarshan and All India Radio of Prasar Bharati have made massive arrangements to telecast and broadcast the events of Prayagraj Kumbh 2019. All India Radio AIR has set up a separate one kilowatt FM transmitter namely Kumbhvani for the purpose.

It will be run and maintained by the AIR Allahabad. Broadcast from this FM channel will be initiated from tomorrow at 5.55 AM and it will be continued 10.05 PM. It will be functional by March 4,2019. Broadcast from this special transmitter will be heard in the radius of across 35 kilometers. AIR Allahabad has set up a studio at Kumbh Mela area and it will be functional till March 4 the last bathing festival of the Kumbh Mela. AIR, first time, has also made arrangements for live streaming on You Tube of all programs broadcast from Kumbhvani FM channel.

Courtesy : https://www.newschrome.com

========

किन्नर और जूना अखाड़े के बीच साथ आने पर बनी सहमति

प्रयागराज (इलाहाबाद). देश के सबसे बड़े अखाड़े जूना और किन्नर अखाड़े के साथ आने पर शनिवार को सहमति बन गई। किन्नर अखाड़े के सतपुत्र अनुराग शुक्ला ने बताया कि जूना अखाड़े के कुछ नियमों और संस्कारों पर किन्नर अखाड़े को आपत्ति थी। लेकिन अब सभी विवादों को हल कर लिया गया। रविवार को संयुक्त प्रेस वार्ता कर जूना अखाड़ा व किन्नर अखाड़े के साथ आने का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

दोनों अखाड़ों में यह भी तय किया गया है कि किन्नर अखाड़ा अपने नाम के आगे अखाड़े का इस्तेमाल कर सकता है। साथ ही आचार्य से लेकर महामंडलेश्वर भी अपने-अपने पदों पर रहेंगे। किन्नर अखाड़ा क्षौरकर्म (सिर मुंडवाकर) भी कराएगा।

Courtesy : Dainik Bhaskar

==================

कुंभ में आरोग्य मंदिर का उदघाटन

कुंभ मेला क्षेत्र में कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज अस्पताल आरोग्य मंदिर का उद्घाटन हुआ। सेक्टर-7 में स्थित इस अस्पताल में 9 जनवरी से 19 फरवरी तक सामान्य और गंभीर रोगियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। इस अस्पताल में 40 बिस्तर हैं।

==============

अलग-अलग प्रांतों से आए कलाकारों ने दी प्रस्तुति

संगम की रेती पर आयोजित गंगा मनुहार कार्यक्रम के तहत शनिवार को अलग-अलग प्रांतों से आए हजारों कलाकारों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान संगोष्ठी हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि और विशिष्ट अतिथि विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, पद्मभूषण डॉक्टर सरोजा वैद्यनाथन ने गंगा को सदानीरा बनाने के लिए अपने अहम विचार रखे। इससे पहले शुक्रवार को कलाकारों और संस्कृतिकर्मियों ने सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान 151 नदियों का जल गंगा नदी में प्रवाहित किया गया था।

Courtesy : Dainik Bhaskar

===============

कुंभ मेले में स्पेशल लेजर शो का आयोजन

Kumbh Mela 2019: 15 जनवरी 2019 से संगम नगरी प्रयागराज में कुंभ के मेले का आगाज होने जा रहा है. कुंभ के मेले के लिए प्रयागराज को खासतौर पर बहुत खूबसूरती से सजाया गया है. बता दें, इस बार कुंभ के मेले में श्रद्धालुओं को लेजर शो दिखाया जाएगा. इस बात की जानकारी एएनआई (ANI) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुंभ मेले में दिखाए जाने वाले लेजर शो की वीडियो शेयर करते हुए दी.

Courtesy : https://aajtak.intoday.in

===============

देखें, कुंभ मेले 2019 के लिए चली हैं कौन सी स्पेशल ट्रेनें

Courtesy : https://navbharattimes.indiatimes.com

 

प्रयागराज  – कुंभ मेला 2019 शुरू होने वाला है और देशभर से लोगों को लाने ले जाने के लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है। मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों को जहां अस्थाई हॉल्ट दिया जाएगा वहीं दिल्ली और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलयात्रियों के सुविधाजनक सफर के लिए रेलवे ने ट्रेनों का टाइम-टेबल जारी किया है। देखें-

Post By Religion World