Post Image

Haridwar Kumbh News: हरिद्वार कुंभ के विशेष समाचार

हरिद्वार में कुंभ का आयोजन जोर शोर से चल रहा है. रिलीजन वर्ल्ड आपके लिए लेकर आयेगा रोजाना कुंभ से जुड़े विशेष समाचार. पढ़िए आज के कुंभ समाचार



कुंभ 2021: धर्मध्वज के लिए पेड़ चिह्नित

हरिद्वार कुंभ समाचार: हरिद्वार कुंभ के विशेष समाचार

हरिद्वार, 2 फरवरी; हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वाले अखाड़ों की धर्म ध्वजा के लिए छिद्दरवाला के जंगलों में पेड़ों की पहचान कर ली गई है. इन पेड़ों की लकड़ी से ही धर्मध्वजा लगाने वाले डंडे बनाए जाएंगे.
मेलाधिकारी दीपक रावत भी धर्म ध्वजा के लिये लकड़ी उपलब्ध कराने की परम्परा के तहत छिद्दरवाला के जंगल में वृक्ष के चिह्नित करने की प्रक्रिया में शामिल हुये.
रावत ने इस अवसर पर कहा कि धर्म ध्वजा के लिये वृक्ष की निशानदेही हो गयी है. इसको उचित समय पर जैसा हमें बताया जायेगा, अखाड़ों की परम्परा का पालन करते हुये ध्वजा के लिये वृक्ष को पहुंचाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसका प्रतीकात्मक महत्व बहुत ज्यादा है. इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी सहित समस्त तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh News: कुम्भ मेले से जुड़े विशेष समाचार

अखाड़ा परिषद ने मेला प्रशासन से कुंभ गाइडलाइन मांगी

हरिद्वार कुंभ समाचार: हरिद्वार कुंभ के विशेष समाचार

हरिद्वार,2 फ़रवरी; हरिद्वार कुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद ने मेला प्रशासन से कुंभ की गाइडलाइन मांगी. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने मेला प्रशासन से कहा है कि वह केंद्र सरकार द्वारा जारी कुंभ गाइडलाइन की प्रतियां सभी तेरह अखाड़ों को पत्र के साथ दें.

इसके बाद तेरह अखाड़े गाइड लाइन पर बैठक करके सरकार को अपनी राय देंगे. यह बात श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने बीते शनिवार को बैरागी कैंप में तीनों अणियों के श्रीमहंत के साथ विचार विमर्श कर मेलाधिकारी दीपक रावत से कही.

शनिवार को श्रीमहंत नरेंद्र गिरी कुंभ व्यवस्थाओं को लेकर बैरागी कैंप पहुंचे. जहां उन्होंने श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास, श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास, श्रीपंच दिगंबर अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत किशन दास के साथ बैठक करके केंद्र सरकार की कोरोना गाइड लाइन को लेकर मंथन किया.



इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत भी महंतों से मिलने बैरागी कैंप पहुंचे. मेलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह संबंधित दस्तावेज जल्द तेरह अखाड़ों को देंगे.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta