Post Image

मशहूर एक्टर इरफान खान का निधन, मुंबई की मिट्टी में हुए सुपुर्द-ए-ख़ाक

मुंबई, 29 अप्रैल;  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान  का आज सुबह कोकिलाबेन अस्पताल  में निधन हो गया. फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने सबसे पहले एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी.



शूजित ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र इरफान. आप लड़े और लड़े और लड़े. मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे.. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना.. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में हर संभव मदद की. शांति और ओम शांति. इरफान खान को सलाम.’

https://twitter.com/ShoojitSircar/status/1255377784773410818

इरफान खान कैंसर से पीड़ित थे. कल अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इरफान खान के निधन की खबर से समूचे फिल्मी जगत में शोक की लहर चल पड़ी है. अभिनेता से लेकर नेता और आम आदमी ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.

यह भी पढ़ें – बाॅलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान को भावभीनी श्रद्धांजलि

क्या था उनका आखिरी संदेश 

बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे. जब उन्हें पता चला कि उन्हें गंभीर कैंसर हुआ है, तब उन्होंने कहा था, ‘मुझे यकीन है कि मैं सरेंडर कर चुका हूं.’

लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की. उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. यह फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. यह फिल्म काफी चर्चा में रही है.

आखिरी शब्द उनको जिंदगी को लेकर कुछ इस प्रकार थे कि “मेरे को ऐसा लग रहा है कि मैं पहली बार जिंदगी को चख रहा हूं और यह उसका सबसे ज्यादा चमत्कारी भाग है।”

वह अपनी आखिरी फिल्म के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाए थे और इसलिए उन्होंने अपना एक ऑडियो क्लिप जारी किया था जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से फिल्म का प्रमोशन न करने की माफ़ी मांगी थी. इस ऑडियो को सुनकर ऐसा महसूस होता है जैसे अपने अंतिम समय में भी वह काफी सकरात्मक थे. जिस वजह से उन्होंने अपनी इस बीमारी से एक योद्धा की तरह  लड़ाई की.

आचार्य बालकृष्ण ने भी दी श्रद्धांजलि 

बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता इरफान खान को आचार्य बालकृष्ण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर श्रद्धांजलि दी.

शाम करीब 4 बजे उन्हें अंतिम विदाई दे दी गई। जनाने की नमाज के बाद इरफान खान के पार्थिव शरीर को यारी रोड, वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वहां उनके परिवार के कुछ लोग मौजूद थे।

इस मौके पर ज्यादा भीड़ की इजाजत नहीं थी, इसलिए बॉलिवुड से कुछ ही लोग इस जनाजे में शामिल हो पाए। उनके करीबियों में से एक विशाल भारद्वाज, तिग्मांशु धूलिया के अलावा राजपाल यादव, कपिल शर्मा और मीका सिंह जैसे कुछ सिलेब्रिटीज नजर आए।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta