Post Image

कोरोना वायरस: योगी सरकार ने सभी जिलों में 27 मार्च तक किया लॉकडाउन

लखनऊ, 24 मार्च; उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के खास इंतजाम किए गए हैं। 23 मार्च को कुल 29 मामलों की पुष्टि हुई थी। लेकिन राहत की बात है कि अभी कोई दूसरा मामला सामने नहीं आया है।



प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, लखनऊ और आगरा ज्यादा प्रभावित हैं। इन तीनों जिलों में कोरोना के कुल आठ आठ मामले सामने आए हैं।

इन मामलों को दखते हुए योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि अब अगर कोई लॉकडाउन तोड़ने की हिमाकत करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा। न केवल संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी बल्कि उनके वाहनों को सीज भी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-चैत्र नवरात्रि पर कोरोना का असर, नहीं जा सकते मंदिर तो घर में ऐसे करें देवी पूजा

एम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला

पूरे प्रदेश को  27 मार्च तक यूपी को लॉकडाउन किया गया। यूपी की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कर्फ्यू लगाने की नौबत आ सकती है। सीएम ने कहा कि डीएम कर्फ्यू लगाने को तैयार है।

एयर, बस, मेट्रो, रेल सेवा सभी बंद है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 51 मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।

राज्य सरकार की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के 24 सरकारी और 27 निजी मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई।



विज्ञप्ति के अनुसार 51 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार एवं रोकथाम हेतु वर्तमान में लगभग 4500 आइसोलेशन एवं क्वॉरेंटाइन बेड उपलब्ध हैं । सप्ताह भर के भीतर इसे बढ़ाकर 11000 करने के निर्देश दिए गए हैं।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

 

Post By Shweta