Post Image

कोरोना वायरस से अमेरिका में एक दिन 345 लोगों की मौत

वाशिंगटन, 28 मार्च; चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस  ने इटली और स्पेन के बाद अब अमेरिका में कहर बरपा रखा है. अमेरिका में एक दिन में ही कोविड-19 संक्रमण से 345 लोगों की जान चली गई. वहीं इससे संक्रमित 18,000 नए मरीज सामने आए हैं.


अमेरिका में शाम छह बजे तक 1,544 मौत समेत 1,00,717 मामले दर्ज किए गए. सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं. अमेरिका में संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर के देश इटली से करीब 15,000 और चीन से 20,000 से अधिक मामले हैं.

यह भी पढ़ें-कोविड-19: भारतीय वैज्ञानिकों ने खींची कोरोना वायरस की तस्वीर

अमेरिका में संक्रमित मामलों पर मृत्यु दर इटली के करीब 10.5 प्रतिशत के मुकाबले करीब 1.5 प्रतिशत है.


ये मृत्यु दर कम हो सकती है, क्योंकि बड़े पैमाने पर जांच से पता चला है कि ज्यादातर लोग संक्रमित हैं लेकिन उनमें बीमारी से लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं.

हालांकि यह बढ़ भी सकती है अगर और शहरों तथा राज्यों में न्यूयॉर्क जैसी स्थिति सामने आने लगे। न्यूयॉर्क में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और वहां अस्पताल में बिस्तरों, निजी सुरक्षा उपकरणों और वेंटिलेटरों की भारी कमी है.

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta