Post Image

टेक्नो सेवी बौद्ध भिक्षु : बोधगया के स्मार्ट संत

टेक्नो सेवी टेक्नो सेवी बौद्ध भिक्षु 

गया, 31 जुलाई;  भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया, जहां हर साल बाल भिक्षुओं के रूप में नई पौध तैयार होती है. बोधगया में म्यांमार व पुर्वोत्तर राज्यों के 70 बाल भिक्षुओं को साधना द्वारा आत्मनियंत्रण का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

इसके अलावा उन्हें बौद्ध धर्म व अध्यात्म की शिक्षा दी जा रही है। ये भिक्षु अपने एक साल का कोर्स करने के बाद वापस अपने राज्य चले जाते हैं। लेकिन अब उनकी आध्यात्म की शिक्षा के साथ उसमें तकनीकी ज्ञान को भी जोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें – दलाई लामा: कल और आज

बोधगया के महाबोधि मेडिटेशन सेंटर में त्रिपुरा, नागालैंड, असम से लगभग 70 बच्चे बौद्ध धर्म व सामान्य शिक्षा के साथ- साथ कंप्यूटर भी सीख रहे हैं. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा वह विज्ञान विषय पढ़ रहे हैं.  इसके बाद स्कूली शिक्षा के लिये परीक्षा भी दिलवाई जाती है. ये सभी बाल भिक्षु अध्ययन के बाद अपने-अपने क्षेत्र में लौट कर बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार करेंगे.


बौद्ध धर्म में आत्मनियंत्रण को सर्वोपरि माना गया है. कहा गया है है कि जो व्यक्ति अपने मन, वचन व कर्म पर आत्मनियत्रंण के जरिये संयम रखता है, वह सभी कार्यों में सफल रहता है. वही सम्यक संबुद्ध बन सकता है. यही कारण है कि बौद्ध धर्म में भगवान बुद्ध के वस्त्रों को केसरिया रंग का दिखाया गया है. यह रंग आत्म त्याग का प्रतीक माना जाता है.

महाबोधि मेडिटेशन सेंटर के संचालक भंते चन्द्रमुनि ने बताया कि आज के वर्तमान परिवेश के अनुकूल बौद्ध धर्म के ग्रन्थों को बच्चों को सिखाया जाता है. यह पूरी तरह निःशुल्क है और यह कार्य वर्षो से किया जाता रहा है. ये छोटे-छोटे बच्चे बौद्ध धर्म को जानकर और कंप्यूटर सीख कर तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान को सीख रहे हैं.

यह भी पढ़ें – बौद्ध धर्म : बुद्धं शरणं गच्छामि

आज के समय में बौद्ध धर्म का प्रसार तभी संभंव है. भंते चन्द्रमुनि का कहना है कि आज आध्यात्म को अगर हम तकनीक से नहीं जोड़ेंगे तो आने वाले समय में हम किसी भी धर्म का प्रचार प्रसार आसानी से नहीं कर पाएंगे.

———————————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta