Post Image

कोरोना वायरस: मासिक पूजा हेतु अयप्पा मंदिर खोला गया

सबरीमाला, 17 मार्च; कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर बीते शुक्रवार खोला गया. अयप्पा मंदिर मासिक पूजा के लिए खोला गया था.

एक निजी एजेंसी को पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, “अयप्पा मंदिर में दर्शन के लिए बहुत ही कम संख्या में श्रद्धालु आये. उमने से अधिकतर पडोसी राज्यों से थे.”



उन्होंने आगे बताया, श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के विषय में जानकारी दी गयी और उसके खतरे से भी आगाह किया गया तो उसमें से कुछ लोगों ने आगे न जाने का निर्णय लिया जबकि उनमे से कुछ श्रद्धालु मंदिर के दर्शन के लिए गए.

यह भी पढ़ें-COVID-19:अट्टूकल पोंगल में श्रद्धालु हुए शामिल, भय पर भारी पड़ी आस्था

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहाँ की पहले श्रद्धालुओं की डाउनहिल पम्पा में जाँच की जाती है. जांच के दौरान वायरस के कोई लक्षण न दिखने पर भक्तों को गर्भगृह में जाने की अनुमति मिलती है.



पुलिस का कहना था की यह तीर्थस्थान 18 मार्च तक खुला है और वहां पुलिस द्वारा किसी की आवाजाही पर रोक नहीं लगायी जा रही.

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta