Post Image

कोरोना: अरब देशों में मस्जिदें बंद, आज नहीं होगी जुमे की नमाज

सऊदी अरब, 20 मार्च; अरब देशों में आज जुमे की नमाज नहीं होगी. कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने लोगों से अपील की है, वो मस्जिदों में न आएं और अपने घरों पर नमाज पढ़ें.


स्थानीय सरकारों ने मस्जिदें बंद कर दी हैं. मस्जिदों से होने वाली अजान में भी तब्दिली की गई है और कहा जा रहा है कि अपने घरों में नमाज पढ़ें.

इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का गंभीर संकट है. ऐसे में कई इस्लामिक देशों में इस वायरस से बचने के लिए एहतियात से तौर पर जुमे की नमाज़ मस्जिद की जगह लोगों से अपने-अपने घरों में अदा करने की अपील की जा रही है.

इस्लाम धर्म के के दो सबसे पवित्र स्थलों मक्का और मदीना में भी नमाज़ पढ़ने के लिए लोगों को भारी तादाद में इक्कठा होने की इजाजत नहीं है.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस के डर से बंद है महाराष्ट्र के यह प्रसिद्ध मंदिर

सऊदी अरब में लोगों से कहा गया है कि घर में ही नमाज़ अदा करें. इस्लामिक देश जुमे की नमाज़ की जगह लोगों से घरों में ही ज़ोहर की नमाज़ पढ़ने की अपील कर रहे हैं.

सऊदी अरब ने मंगलवार को एलान किया था कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मस्जिदों में प्रतिदिन पांच वक्त की नमाज के लिए आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है.

इसके साथ ही मस्जिदों में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के लिए भी लोग नहीं आ सकेंगे. हालांकि सऊदी अरब ने मक्का और मदीना में नमाज अदा किए जाने की अनुमति दी है लेकिन वहां भी ज्यादा की तादाद में नमाजी मौजूद नहीं रहेंगे.


कोरोनो वायरस महामारी के बीच भारत में भी कई मस्जिदें जुम्मे की नमाज के लिए ‘एहतियाती उपाय’ अपना रही हैं, कुछ ने मस्जिद में नमाज को भी बंद कर दिया है.

कोरोना के संक्रमण से बचाव में अरब जगत की मस्जिदों ने न सिर्फ मस्जिद में नमाज़ पर रोक लगा दी है, बल्कि अजान के बोल में भी बदलाव किया है.

You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in

Post By Shweta