Post Image

कोरोना वायरस के डर से बंद है महाराष्ट्र के यह प्रसिद्ध मंदिर

महाराष्ट्र, 18 मार्च; कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने घेरे में ले लिया है. इस वायरस के कारण भारत में अब तक 147 से ऊपर लोग संक्रमित हो चुके हैं.

केरला के बाद महाराष्ट्र  में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इस कारण महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मंदिरों ने मंदिर बंद करने का निर्णय लिया है. आइये जानते हैं कौन से हैं वो प्रसिद्द मंदिर-



शिर्डी साईं बाबा 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के शिरडी साई मंदिर को आज दोपहर 3 बजे से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर जाएगा. सरकार का आदेश आने तक मंदिर बंद रहेगा. मगर साई मंदिर में रोज की तरह पूजा और आरती होती रहेंगी.

यह जानकारी श्री साईबाबा संस्थान (शिरडी) ने दी है. इसके अलावा भी देशभर में कई प्रसिद्ध मंदिरों को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस के चलते पंचकुला में मंदिर दर्शन पर लगी रोक, नवरात्रि मेला हुआ रद्द

सिद्धिविनायक मंदिर

इसके अलावा मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर को भी बंद कर दिया गया है. सिद्धिविनायक ट्रस्ट ने 16 मार्च की शाम 7 बजे से मंदिर को बंद करने का फैसला किया गया था.

अगले फैसले तक मंदिर को बंद रखने का फैसला किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाने के लिए निर्देश दिया था.


दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर

वहीं, महाराष्ट्र में भगवान गणेश का एक और प्रसिद्ध दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 39 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

शनि शिंगणापुर

महाराष्ट्र जिले के शिंगणापुर में शनिधाम को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta