Post Image

छठ पूजा : सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य आज, जानें शुभ मुहूर्त

छठ पूजा : सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य आज, जानें शुभ मुहूर्त

सूर्य देव की उपासना का पर्व छठ शुरू हो चुका है. चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार में भगवान सूर्य की आराधना की जाती हैं. 24 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ ये पर्व सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त होगा. इस पर्व में भगवान सूर्य की पूजा का काफी महत्व है. पहला अर्घ्य आज अस्त होते सूरज को दिया जाएगा. आज षष्ठी के दिन व्रतीजल में उतरकर डूबते सूरज को अर्घ्य देंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

पूजन विधि
अर्घ्य देने के लिए बांस के सूप में सभी प्रकार के फल रखकर उसे पीले कपड़े से ढ़क दें और डूबते सूरज को तीन बार अर्घ्य दें.

यह भी पढ़ें-Chhath Puja 2017 – छठ पर्व सूर्योपासना का ऐतिहासिक, सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व

अर्घ्य देने का शुभ समय

सायंकालीन अर्घ्य- 26 अक्टूबर (गुरुवार)
सायंकालीन अर्घ्य का समय :- सांय काल 05:40 बजे से शुरू

प्रात:कालीन अर्घ्य: 27 अक्टूबर (शुक्रवार)
प्रात:कालीन अर्घ्य का समय: प्रात: 6.28 बजे से शुरू

——————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta