Post Image

बौद्ध भगवान जिग्तेन का 800वां महापरिनिर्वाण महोत्सव शुरू

बौद्ध भगवान जिग्तेन का 800वां महापरिनिर्वाण महोत्सव शुरू

देहरादून, 22 अक्टूबर; बौद्ध धर्म में भगवानावतार जिग्तेन समगोन के 800वें महापरिनिर्वाण पर्व का शुभारंभ गुरुवार को तिब्बत के राष्ट्रपति डॉ. लेब्सांग सांगे ने किया. राष्ट्रपति लेब्सांग सांगे ने कहा कि जिग्तेन समगोन ने सदैव विश्व कल्याण में शांति एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख दी है. हमें उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए. शुक्रवार को कुल्हान (सहस्रधारा रोड) ड्रिकुंग काग्यु इंस्टीट्यूट में आयोजित सात दिवसीय महापरिनिर्वाण महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ड्रिकुंग क्यूबगोन चेत्संग रिंपोचे ने बौद्धिक उपदेश से की. इसके बाद लद्दाख से आए बच्चों ने बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध लामा डांस की सुंदर प्रस्तुति दी. लामा डांस में बच्चों की आकर्षक पारंपरिक वेशभूषा व सुंदर नृत्य का दर्शकों ने खूब आनंद लिया. इसके बाद बौद्ध गुरु ड्रिकुंग क्यूबगोन चेत्संग ने धरमा के बारे में बताया. देर शाम को बौद्ध भगवानावतार जिग्तेन समगोन के जीवन पर नाट्य मंचन की प्रस्तुति दी. इसमें बौद्ध धर्म गुरु जिग्तेन के धार्मिक जीवन पर प्रकाश डाला. नाट्य मंचन में बौद्ध भगवान जिग्तेन के जीवन के प्रारंभ से अंत तक के महत्वपूर्ण क्रिया कलापों को प्रस्तुत किया गया.

यह भी पढ़ें-गुजरात में अशोक विजय दशमी के मौके पर 300 दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

81 देशों से पहुंचे श्रद्धालु

यह महापरिनिर्वाण महोत्सव शताब्दी पूरी होने पर आयोजित होता है. इसलिए इस महोत्सव का सभी को खास इंतजार रहता है. गुरुवार से आरंभ हुए सात दिवसीय महापरिनिर्वाण महोत्सव में 81 देशों से 2000 से अधिक विदेश श्रद्धालु हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इनमें नेपाल, भूटान, चीन, अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, अर्जेटिना, ब्राजील समेत 73 अन्य देश हैं.

—————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta