Post Image

गुजरात में अशोक विजय दशमी के मौके पर 300 दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

गुजरात में अशोक विजय दशमी के मौके पर 300 दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा में शनिवार को अशोक विजय दशमी के मौके पर 300 से अधिक दलितों ने बौद्ध धर्म अपना लिया. गौरतलब है कि सम्राट अशोक द्वारा अहिंसा का वचन लेने और धर्म परिवर्तन करने के दिन को अशोक विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-135 साल पुराने बौद्ध मंदिर को दूसरी जगह ‘खिसका’ रहा है चीन

गुजरात बौद्ध अकादमी के सचिव रमेश बैंकर ने बताया कि संगठन द्वारा अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में कम से कम 200 दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाया. इनमें 50 महिलाएं भी थीं. बैंकर ने बताया कि इन लोगों को कुशीनगर के एक बौद्ध संन्यासी ने दीक्षा दी. उधर, वडोदरा में बी 100 से अधिक दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाया.

यह भी पढ़ें-हिंदू धर्मगुरु कराएंगे नेपाल में बौद्ध मंदिर का निर्माण

यहां आयोजित कार्यक्रम के संयोजक मधुसूदन रोहित ने बताया कि इन लोगों को पोरबंदर के बौद्ध संन्यासी प्रज्ञा रत्न ने दीक्षा दी. रोहित ने कहा कि 100 से अधिक लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने में किसी संगठन की कोई भूमिका नहीं रही. इन लोगों ने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन किया. रोहित बसपा के क्षेत्रिय संयोजक भी हैं.

Post By Shweta