गणेश चतुर्थी 2025 : कब करें गणेश जी की प्रतिमा स्थापना?
गणेश चतुर्थी पूरे भारतवर्ष का सबसे लोकप्रिय और भव्य पर्व है। यह दिन भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भक्त अपने घरों और पंडालों में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर 10 दिनों तक विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं।
गणेश चतुर्थी 2025 की तिथि
तिथि प्रारंभ: 26 अगस्त 2025, मंगलवार, रात 09:48 बजे
तिथि समाप्त: 27 अगस्त 2025, बुधवार, रात 09:22 बजे
चूंकि 27 अगस्त को सूर्योदय के समय चतुर्थी तिथि होगी, इसलिए उसी दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।
प्रतिमा स्थापना का शुभ मुहूर्त
मध्यान्ह पूजा मुहूर्त: 27 अगस्त 2025 को सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:35 बजे तक।
यह समय कुल 2 घंटे 30 मिनट का है।
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, इस अवधि के भीतर का 36 मिनट का समय सबसे श्रेष्ठ माना गया है, जिसमें गणेश प्रतिमा की स्थापना और पूजन करने से विशेष फल मिलता है।
प्रतिमा स्थापना की विधि
पूजा स्थल को स्वच्छ करें और लाल या पीले वस्त्र से ढकें।
उस पर गणेश जी की प्रतिमा या मूर्ति को विधिपूर्वक स्थापित करें।
कलश स्थापित कर, स्वस्तिक बनाएं और दीप प्रज्वलित करें।
गणेश जी को रोली, अक्षत, दूर्वा, लाल फूल, मोदक और लड्डू अर्पित करें।
गणपति मंत्र और आरती का पाठ करें।
गणेश चतुर्थी का महत्व
इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था, जो विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहलाते हैं।
गणेश जी की पूजा से जीवन की सभी बाधाएँ दूर होती हैं और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।
घर में सुख-शांति, समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है।
इस पर्व का समापन 10वें दिन अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के साथ होता है।
गणेश चतुर्थी 2025 में प्रतिमा स्थापना का सबसे उत्तम समय 27 अगस्त को मध्यान्ह (11:05 बजे से 01:35 बजे) है। भक्त इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से बप्पा को विराजमान करें और पूजा-पाठ करें।
~ रिलीजन वर्ल्ड ब्यूरो