नई दिल्ली, 20 मार्च; दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है, इस मुश्किल वक्त में लोगों को सयंम बरतने की जरूरत है।
 
 
 
 साथ ही पीएम मोदी ने अपील की 22 मार्च को देशभर के लोग अपने घर से ना निकलें। जनता के हित में उठाए पीएम मोदी के इस कदम की देशभर में चर्चा हो रही है। लोग तो मोदी की तारीफ कर ही रहे हैं साथ में सेलेब्स ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ की है।
On 22nd March 2020, let us observe a Janata Curfew and add strength to the fight against COVID-19. #IndiaFightsCorona. pic.twitter.com/qOqhQaJES5
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2020
सेलेब्स ट्विटर के जरिए पीएम मोदी को टैग करते हुए उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं, साथ ही वो भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग 22 मार्च को सुबाह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से न निकलें।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उठाया गया शानदार कदम। इस 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात को 9 बजे तक जनता कर्फ्यू ज्वॉइन करें और दुनिया को दिखा दें कि हम सब एक हैं’।
An excellent initiative by PM @narendramodi ji…this Sunday, March 22 from 7 am to 9 pm let’s all join in the #JantaCurfew and show the world we are together in this. #SocialDistancing
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 19, 2020
वरुण धवन ने ट्ववीट कर लिखा, ‘मैं 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में भाग लूंगा। चलिये हमारे प्रधानमंत्री की अपील को फॉलो करें’।
I will take part in the #jantacurfew on March 22 nd and at 5 in the evening will show my support to our selfless heroes fighting this virus. This is a time to be one and practise #SocialDistancing. Let’s follow our prime ministers appeal. #BeSafe https://t.co/V9jAqfT7a2
— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 19, 2020
अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, ‘सभी भारतीयों कुछ समय के लिए नमस्कार करें, और 22 मार्च को अपने घर में रहकर जनता कर्फ्यू का सहयोग करें’।
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1240660077264044032
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in
 
 
 
 







