Post Image

कामधेनु गोधाम में शुरु हुआ जरुरतमंद महिलाओं को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण

कामधेनु गोधाम में शुरु हुआ जरुरतमंद महिलाओं को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण

अकबरपुर स्थित कामधेनु गोधाम में रविवार 30 जुलाई को मासिक हवन समारोह का आयोजन किया गया.  इस अवसर कामधेनु सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन भी किया. यह सिलाई केंद्र महावीर इंटरनेशल गुरुग्राम के सहयोग से शुरु किया गया, जिसमें ग्रामीण अंचल की जरुरतमंद महिलाओं को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

समारोह में मुख्यअतिथि वैपकोस के सीएमडी श्री आर.के. गुप्ता ने कामधेनु गोधाम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश विदेश में हजारों करोड की परियोजनाओं पर काम किया है लेकिन गोधाम में गोपालन, जैविक खाद, पंचगव्य , बायोगैस सयंत्र उनसे कहीं अधिक लाभकारी और प्रगतिशील दिख रहे हैं. श्री गुप्ता ने वैपकोस कंपनी की सीएसआर के तहत पांच लाख रुपये देने की घोषणा की .

यह भी पढ़ें – अब मदरसे की लाइब्रेरी में भी दिखेगी कौमी एकता की मिसाल

समारोह में विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आरके गर्ग ने कामधेनु गोधाम को एक आदर्श गौशाला बताया और कहा कि देश में ग्रामीण विकास, प्रगति कामधेनु गोधाम का माडल अपना कर हासिल की जा सकती है. उन्होंने कामधेनु गोधाम में चार प्रकार के स्थापित बायोगैस प्लांटों, गोअर्क एवं गोनाइल बनाने की कार्यशाला का अवलोकन किया और इनमें अपनाई जा रही तकनीक की सरहाना की.

इस मौके पर आरएसएस के हरियाणा प्रांत के संपर्क विभाग से जुडे एवं विवेक शिक्षा समिति के चेयरमेन श्री महावीर भारद्वाज ने इस बात पर खुशी जताई की कामधेनु गोधाम गोसंरक्षण के साथ गोसंवर्धन का कार्य भी कर रहा है.

एक नज़र इस पर भी – गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में स्वदेशी राखी बनाने का प्रशिक्षण

कामधेनु गोधाम के संस्थापक चेयरमैन श्री एसपी गुप्ता ने गोबर से घर में गैस एवं बिजली, खेतों में खाद तथा बीमारियों में औषधि के रुप में अपनाने पर बल दिया. श्री गुप्ता ने महावीर इंटरनेशनल गुरुग्राम के अध्यक्ष श्री अभय जैन का सिलाई केंद्र स्थापित करने में आभार व्यक्त किया. उन्होंने जानकारी दी कि सिलाई केद्र में महिलाओं छह माह प्रशिक्षण दिया जाएगा. कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र के साथ सिलाई मशीन भी निशुल्क दी जााएगी जिसके आधार पर वह आत्मनिर्भर बन सके और नौकरी भी कर सके.

समारोह के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं अन्य महानुभवों ने प्रभु श्री कृष्ण जी के प्रिय वृक्ष कदम को लगाकर वनमहोत्सव का शुभारंभ किया. हवन में यजमान के तौर पर श्री आशुतोष गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूजा गर्ग शामिल हुए. गोधाम की अध्यक्षा श्रीमति शशि गुप्ता ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों सहित अन्य महानुभावों को स्मृतिचिंह भेंट किए.
——————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta