Post Image

सालासर बालाजी महाराज का 266वां स्थापना दिवस आज, श्रद्धालुओं पर पाबन्दी

सीकर, 28 जून ; सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर का 266वां स्थापना दिवस मंगलवार यानि 28 जून को मनाया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए 266 साल में पहली बार मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के यू-ट्यूब चैनल Salasar Balaji पर महाआरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

संवत 1811 सावन शुक्ला नवमी, वार शनिवार काे संत शिरोमणि मोहनदास महाराज ने मंदिर की स्थापना की थी। जिसके बाद से ही प्रत्येक स्थापना दिवस पर मंदिर में श्रद्धाुओं की भीड़ उमड़ती है। मंदिर के स्थापना दिवस भव्य कार्यक्रम हाेते हैं और ग्रामीण स्थापना दिवस काे बड़े उत्सव के रूप में मनाते हैं। लेकिन  इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते मंदिर के पट्ट श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। इसलिए, इस बार केवल मंदिर के पुजारी ही साेशल डिस्टेंस के साथ आरती करेंगे और अन्य धार्मिक कार्यक्रम करेंगे।

यह भी पढ़ें-मोरारी बापू राम मंदिर के लिए देंगे पांच करोड़ का दान – भक्तों से आगे आने को कहा

गर्भगृह की मूर्तियों को जयपुर से लाई गई पोशाकें 

स्थापना दिवस पर आरती से बालाजी महाराज का चोला बदला गया। मंदिर के गर्भ गृह में स्थित राम दरबार, कृष्ण दरबार, गणेश जी महाराज, अंजनी माता व संत शिरोमणि मोहनदास की पोशाक भी बदली गयी। ये पोशाक जयपुर से मंगाई जाती है।आरती के बाद बालाजी महाराज को खीर चूरमे का भोग भी लगाया गया।

स्थापना दिवस की रात्रि मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन होता है, लेकिन इस बार पुजारी परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा ही सोशल डिस्टेंस के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।

सुबह 10.30 बजे हुयी बालाजी की महाआरती
सुबह साढ़े दस बजे बालाजी महाराज की महाआरती की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए महाआरती का प्रसारण मंदिर के यू-ट्यूब चैनल Salasar Balaji पर लाइव किया जाएगा।  काेराना काल के चलते मंदिर का यू-ट्यूब चैनल बनाया गया है।

[video_ads]
[video_ads2]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta