Post Image

योग दिवस : गायत्री परिवार के योगाचार्य अनेक देशों में करायेंगे योग

गायत्री परिवार के योगाचार्य अनेक देशों में करायेंगे योग

हरिद्वार 18 जून। 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए गायत्री परिवार देवसंस्कृति विश्व विद्यालय के योगाचार्य चीन, अफगानिस्तान, रसिया, मॉरीशस, बाकू के बाद अब अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं। अमेरिका में योगाभ्यास के संचालन के लिए देसंविवि के योग विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश वर्णवाल, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. अजय निराला का चयन आईसीसीआर (इंडियन काऊंसिल फार कल्चरल रिलेशन) के उप महानिदेशक ने किया है। यहाँ बता दें कि अमेरिका के न्यूयार्क शहर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेन्स होने जा रहा है, जिसमें अमेरिका के गणमान्य नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे।
गायत्री परिवार . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संचालन

 

अमेरिका जाने वाली टीम को विदाई देते हुए कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या ने कहा कि गायत्री परिवार पिछले कई दशकों से योग को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करता आ रहा है। अब चूँकि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल गयी है, इसलिए इसे और व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की जरूरत है। देसंविवि-शांतिकुंज की टीमें अफगानिस्तान, चीन, रसिया, मॉरीशस में पहले से योग शिविरों का संचालन कर रही हंै। आयुष मंत्रालय व आईसीसीआर की ओर से देसंविवि की एक और टीम अमेरिका भेजी जा रही है। टीम को रवाना करने से पूर्व संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने तिलक कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की। आईसीसीआर के उप महानिदेशक नम्रता एस कुमार ने देसंविवि को एक पत्र भेजकर अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संचालन के लिए निवेदन किया था, जिसे स्वीकारते हुए देसंविवि के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने अपनी स्वीकृति दी।
 
शांतिकुंज स्थित विदेश विभाग ने अनुसार जयराम मोटलानी- बाकू (अजरबैजान), बालरूप शर्मा, नागमणि शर्मा व हेमलाल तत्त्वदर्शी- मॉरीशस, मानसदास व कुमार संभव-मलेशिया, संजय सिंह- दुबलिन (आयरलैण्ड), प्रो. विश्वप्रकाश त्रिपाठी, पुष्कर राज व हरिप्रसाद चौधरी- यूके, पुष्पा पटेल- मेडागस्कर, हरेन्द्र मंगरोला-शिकागो, डॉ. सुरेश वर्णवाल, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. अजय-अमेरिका, किशोर ठक्कर व सरला ठकराल- तंजानिया, शैलेन्द्र दुबे- रिथ्वीक (आयरलैण्ड), गायत्री परिवार युथ गु्रप-सिडनी (आस्ट्रेलिया), गायत्री परिवार युथ ग्रुप- ह्यूसटन (यूएसए), गायत्री परिवार युथ ग्रुप- साउथ अफ्रीका, वीरल त्रिवेदी व जयेश पटेल-अटलांटा (यूएसए) के अलावा चीन, रसिया, अफगानिस्तान सहित कई देशों में गायत्री परिवार के सदस्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास करोयेंग
Post By Religion World