Post Image

युगाण्डा में डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में हुआ 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ

युगाण्डा में डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में हुआ 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ

  • डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में पहुंची शांतिकुंज टीम
  • भारतीय परंपरा के अनुसार हुए विभिन्न संस्कार

हरिद्वार 3 अप्रैल। पूर्वी अफ्रीका के देश युगाण्डा की राजधानी कम्पाला में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ। इसमें युगाण्डावासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी कर समाज के विकास में चलाये जा रहे रचनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का संकल्प जताया है।

शांतिकुंज मीडिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी अफ्रीका के युगाण्डा में शांतिकुंज के तत्त्वावधान में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ। यहाँ के मूल निवासियों ने यज्ञायोजन में भागीदारी करते हुए भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए अपना कदम बढ़ाया है। प्रवासी भारतीयों के अलावा बड़ी संख्या में युगाण्डा के मूल निवासियों ने भी श्रद्धाभावना के साथ यज्ञ करने पहुँचे। अधिकतर युवा भारतीय वेशभूषा में नजर आये।

इस अवसर पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति व टीम प्रमुख डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने मानव जीवन की गरिमा पर विशेष व्याख्यान दिया। डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि मानव जीवन कई जन्मों के सौभाग्य से मिलता है। इस जीवन का अपना लक्ष्य निर्धारित करें और संकल्प के साथ उस दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि गायत्री महामंत्र का नियमित साधना से संकल्प शक्ति सुदृढ़ होती है, जो लक्ष्य तक पहुंचने में सीढ़ी जैसा काम करता है। इस यज्ञायोजन में भारतीय परंपरा के अनुसार बड़ी संख्या में विभिन्न संस्कार सम्पन्न कराये गये, जिसमें अनेक युवा दम्पति और स्थानीय लोग भी शामिल रहे। शांतिकुंज से डॉ. चिन्मय पण्ड्या के अलावा शांतिभाई पटेल, ओंकार पाटीदार, वसंत यादव व रामावतार पाटीदार की टोली पूर्वी अफ्रीका के दौरे पर पहुंची है।

युगाण्डा के प्रधानमंत्री से मिले

मंगलवार को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने युगांडा के प्रधानमंत्री श्री रुहाकान रुगुंडा से प्रधानमंत्री कार्यालय कम्पाला में भेंट की। इस अवसर पर उन्हें डॉ. चिन्मय ने गायत्री परिवार व देवसंस्कृति विवि के संयुक्त तत्त्वावधान में चलाये जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री श्री रुगुंडा ने देश-विदेश में गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे नैतिक कार्यों को सराहा।

Post By Religion World