Post Image

21 जून को कोरोना मुक्ति के लिए मंत्रयोग महाप्रार्थना एवं सर्वार्थ सिद्धि महायज्ञ

21 जून को कोरोना मुक्ति के लिए मंत्रयोग महाप्रार्थना एवं सर्वार्थ सिद्धि महायज्ञ

गाजियाबाद। संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने एवं कोरोना जैसी महामारी के संकट काल से मुक्ति पाने के लिए आगामी 21 जून 2020 को सूर्यग्रहण के सिद्धिकाल एवं अंतर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर मंत्रमहर्षि धर्मयोगी योगभूषण जी महाराज की मंगल प्रेरणा एवं फेसबुक लाइव मार्गदर्शन में पूरे भारत में एक साथ – एक समय में मंत्रयोग महाप्रार्थना एवं सर्वार्थसिद्धि महायज्ञ का ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत से ही नही बल्कि भारत से बाहर विदेशों में निवास कर रहे अनेकों श्रद्धालु जन सम्मिलित होकर मंत्रसाधना पूर्वक अपनी आध्यात्मिक शक्ति का जागरण करेंगे तथा विश्वशांति एवं कोरोना मुक्ति के लिए महाप्रार्थना करेंगे । सोशल डिस्टेंसिंग के चलते यह समायोजन अपने – अपने घर पर ही होगा और सभी साधकों को फेसबुक लाइव के जरिये मंत्रोच्चारण मार्गदर्शन दिया जाएगा ।

यह आध्यात्मिक शक्तियों को जाग्रत करने का शुभयोग है। जिसमें साधक गण अपने – अपने इष्ट मंत्र की आराधना और साधना करेंगे साथ ही शारीरिक सुस्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं आर्थिक, पारिवारिक संकटों की समाप्ति के लिए मंत्रमहर्षि श्री योगभूषण जी महाराज का फेसबुक लाइव मार्गदर्शन एवं समाधान भी मिलेगा। यह आयोजन भारतीय समयानुसार सूर्यग्रहण के सिद्धिकाल में दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा।

धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्यग्रहण में जप, तप, अनुष्ठान दान पूजा आदि शुभकर्म करने का अनंतगुणा फल प्राप्त होता है । इस वर्ष मिथुन राशि के मृगशिरा नक्षत्र में 21 जून को सूर्यग्रहण हो रहा है जो महा चूड़ामणि योग भी बन रहा है ।

इस कार्यक्रम में समायोजक धर्मयोग फाउंडेशन ने इस विश्वकल्याणकारी सिद्धिदायी अनुष्ठान में सभी श्रद्धालुओं को सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया है ।

Post By Religion World