Post Image

Corona Help : वृंदावन में जरूरतमंद मजदूर परिवारों तक पहुँचायी 15 दिनों की राशन सामग्री

वृंदावन में जरूरतमंद मजदूर परिवारों तक पहुँचायी 15 दिनों की राशन सामग्री

  • विश्व शांति मिशन के कार्यकर्ता कर रहे हैं मास्क एवं भोजन वितरण

वृन्दावन। कोरोना महामारी के चलते 21 दिन के लोकडाउन में विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्धन एवं निराश्रित मजदूर परिवारों को सहायता का क्रम जारी है। संस्था अध्यक्ष पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के निर्देशन में संस्था पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंद परिवारों को भोजन/राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं । मंगलवार और बुधवार को भी संस्था द्वारा 110 परिवारों का चयन कर 15 दिनों की राशन सामग्री वितरित की ।

मंगलवार सांय को संस्था ने अवधपुरी स्थित स्ट्रीट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के 60 से ज्यादा परिवारों को राशन पैकेट प्रदान किये । सामग्री वितरण से पूर्व सभी को एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर लाईन में खड़ा कर सेनेटाईजर से उनके हाथ धुलवाये गये । संस्था सचिव श्री विजय शर्मा जी ने सभी को मास्क वितरण किया । तत्पश्चात सावधानीपूर्वक एक-एक व्यक्ति को राशन पैकेट दिया गया ।

इसके अतिरिक्त महोली मधुवन मंदिर, महोली रोड, गोवर्धन रोड, मालगोदाम रोड आदि स्थानों पर चयनित 50 जरूरतमंद व्यक्तियों को संस्था ने राशन सामग्री पहुॅंचायी । वहीं वृन्दावन की काशीराम आवासीय काॅलोनी में मास्क एवं भोजन वितरण किया गया।

एक बार में ही पर्याप्त अन्न सामग्री पाकर लाभार्थी महिलायें एवं पुरूष प्रसन्न दिखायी दिये । सभी ने इस कठिन समय में संस्था के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया । स्ट्रीट स्कूल संचालक श्री सतीश शर्मा जी ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण इन मजदूर परिवारों के कामधन्धे बंद हो गये हैं । धनाभाव में ऐसे परिवारों के सामने भोजन की समस्या बड़ी हो गयी है । इस मदद से इन परिवारों को लाॅकडाउन में बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं रह जायेगी ।

सचिव श्री विजय शर्मा जी ने कहा कि देवकीनंदन महाराज के आव्हान पर विश्व शांति मिशन द्वारा मथुरा-वृन्दावन में 1000 जरूरतमंद परिवारों का चयन कर 15 दिनों की राशन सामग्री दी जा रही है । वहीं प्रतिदिन पके हुये भोजन के पैकेट भी वितरित किये जा रहे हैं । गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील पर प्रियाकान्तजू मंदिर की ओर से 21 लाख रूपये की सहयोग राशि का दान दिया गया है । संस्था ने कोरोना राहत कोष में 11 लाख रूपये का अंशदान दिया है वहीं 10 लाख रूपये की भोजन/मास्क एवं राशन सामग्री वितरित ब्रज में वितरित की जायेगी । देवकीनंदन महाराज ने 51 लाख सहयोग राशि का संकल्प लिया है । महाराज श्री की प्रेरणा से संस्था सदस्य एवं शिष्य परिवार द्वारा शेष 30 लाख रूपये का अंशदान सीधे सरकार को भेजा जायेगा ।

ऐसे किया जा रहा है वितरण 

मीडिया प्रभारी श्री जगदीश वर्मा ने बताया कि सहायता वितरण के लिये विश्व शांति मिशन के कर्मठ कार्यकर्ताओं की टीम बनायी गयी है । एक टीम स्थानीय वास्तविक जरूरमंद परिवारों का क्षेत्र में जाकर चयन कर सचिव श्री विजय शर्मा जी को लिस्ट सौंपती है। दूसरी टीम के सदस्य प्रतिदिन अलग-अलग सामग्री को पैक कर 100 राशन बैग तैयार करती हैं। एक पैकेट में आटा, चावल, आलू, दाल, तेल एवं मिर्च मसाले रखे गये हैं । जिससे एक सामान्य परिवार के लिये 15 दिनों के खाने की व्यवस्था आराम से हो सकती है। दोपहर तक पैकेट तैयार होने के बाद कार्यकर्ता शर्मा जी के साथ निर्धारित स्थल पर जाकर इनका वितरण करते हैं। वितरण के पश्चात सांय पूज्य महाराजश्री को प्रतिदिन के सेवा कार्य की जानकारी दी जाती है। इस सेवा कार्य में श्री कमल शर्मा, संजय कुमार, विष्णु शर्मा, राजीव, अंकित, नीरज, अमित शर्मा, कृष्णा शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा से सहयोग दे रहे हैं ।

Post By Religion World