Post Image

वृन्दावन कुंभ: शाही स्नान के लिए निकली शाही सवारी , दूसरा शाही स्नान हुआ सम्पन्न

वृन्दावन, 10 मार्च; वृन्दावन में चल रहे 40 दिवसीय वैष्णव कुम्भ का दूसरा शाही स्नान मंगलवार को सम्पन्न हुआ. विजय एकादशी पर्व पर होने वाले इस शाही स्नान से पूर्व नगर में भव्य पेशवाई निकाली गयी.



यमुना के पुलिन तट से शुरू हुई पेशवाई नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाही स्नान घाट पहुँची. इस दूसरे शाही स्नान में संतो श्रद्धालुओ के अलावा पुलिस कर्मियों ओर अधिकारियों ने भी पूजन किया और जमकर यमुना स्नान किया .

इस संबंध में सतीश गणेश ने कहा कि यमुना का किनारा ओर जिम्मेदारी को सकुशल सम्प्पन कराने के बाद पुलिस कर्मियों ने भी आस्था की डुबकी लगाई है जो व्यवस्थाओ के सकुशल सम्प्पन होने की खुशी है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने रखी थी नागा परंपरा की नींव

देवरहा बाबा मार्ग से शुरू हुई शाही पेशवाई में सजे धजे ऊंट घोड़ो पर बैठे साधु, बग्गियों में विराजित महामण्डलेश्वर, पटेबाजी करते नागा साधु सन्त महंतो के आध्यात्मिक स्वरूप दर्शा रही थी.

ब्रजवासियों ने फूलों की बरसात कर संत महंतों का स्वागत किया. लगभग तीन घण्टे के नगर भ्रमण के उपरांत जैसे ही शाही पेशवाई ने कुंभमेला स्थल पर प्रवेश किया.



घाट पर पूजन की वैदिक प्रक्रिया प्रारंभ हुई. सर्वप्रथम पारम्परिक निशानों को स्नान कराया गया. सन्तो के स्नान के बाद हजारों भक्तों ने स्नान किया. सन्तो के स्नान के बाद दूसरा शाही स्नान संपन्न हुआ.

यह भी पढ़ें-Kumbh SHAHI SNAN SCHEDULE : बसंत पंचमी पर अखाड़ा का शाही स्नान का समय

यह भी पढ़ें-वृंदावन कुंभ मेला: वृन्दावन में होने वाले कुंभ मेले की शाही स्नान की तिथियाँ घोषित

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta