Post Image

वृन्दावन कुंभ मेला 2021 : पढ़िए वृन्दावन कुंभ से जुड़ी ख़ास खबरें

हरिद्वार कुंभ से पहले तीर्थनगरी वृंदावन में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में आने वाले संत-महंतों के अलावा पर्यटकों को ब्रज संस्कृति से रूबरू कराने का खाका तैयार किया गया है. आइये पढ़ते हैं वृन्दावन कुंभ से जुड़ी खबरें-



वृन्दावन कुंभ: 16 फरवरी को आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वृन्दावन कुंभ मेला: पढ़िए वृन्दावन कुंभ से जुड़ी ख़ास खबरें

वृन्दावन, 9 फरवरी; वृंदावन में होने वाले कुंभ मेला बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सम्भावना जताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि 16 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा पताका फहराने के साथ इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत हो सकती है. इसे लेकर प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है.

प्राचीन परंपरा के अनुसार हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन में कुंभ मेला बैठक का आयोजन होता रहा है. 16 फरवरी से शुरू होने वाले इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. देशभर से साधु-संत इस कुंभ में शिरकत करेंगे.

कुंभ मेला बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का कार्यक्रम तय मानते हुए व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी को दृष्टिगत यहां तैयार हो रहे ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा घाट भी तैयार कराया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

यह भी पढ़ें-वृन्दावन कुंभ : मेला बैठक के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया आरम्भ

 कुम्भ में कोविड निगेटिव रिपोर्ट के बिना एंट्री नहीं

वृन्दावन कुंभ मेला: पढ़िए वृन्दावन कुंभ से जुड़ी ख़ास खबरेंवृन्दावन, 9 फरवरी; श्रीकृष्ण की नगरी वृन्दावन में कुंभ मेला का आनंद उठाने से पहले कोविड-19 की जांच करानी होगी. मेला परिसर में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास पांच दिन पहले तक की कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट होगी.

रिपोर्ट के बिना आने वाले श्रद्धालुओं को मुख्य गेट से वापस कर दिया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुंभ मेला के प्रवेश द्वार पर कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

बीते शुक्रवार को सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि वृंदावन में यमुना किनारे 16 फरवरी से कुंभ से पूर्व वैष्णव बैठक का शुभारंभ होने जा रहा है. समारोह में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.

सीएमओ ने साफ कर दिया है कि कुंभ मेला में कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा. मेला में प्रवेश करने से पांच दिन पहले तक की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.



मास्क लगाकर श्रद्धालुओं को आना होगा. इसके बिना श्रद्धालुओं को कुंभ मेला में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यह नियम हर व्यक्ति पर लागू होगा.

यह भी पढ़ें-इतिहास में पहली बार जन्माष्टमी पर मथुरा में प्रवेश पर पाबंदी

यह भी पढ़ें-थोड़ी देर में राम मंदिर का भूमि पूजन, योगी पहुंचे अयोध्या

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta