Post Image

वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

काठमांडू, नेपाल, 14 मार्च 2018

संहिता शास्त्री गुरु अर्जुन प्रसाद बास्तोला ने वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि बीते माह भारत यात्रा के दौरान कई संतों ने बास्तोला जी से आग्रह किया कि सनातन धर्म के प्रसार के लिए उनका किसी एक संस्था के साथ जुड़कर रहना उचित नहीं ,जिसे ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया। रिलीजन वर्ल्ड से बातचीत के दौरान श्री बास्तोला जी ने बताया “मेरे जीवन का मूलमंत्र है सर्व भूत हितो रत: यानी सभी प्राणियों के हित के लिए काम किया जाना चाहिए। किसी एक संस्था में रहते हुए कुछ सीमाएं आ ही जाती हैं जिसकी वजह से ये फैसला लेना पड़ा। ओंकार परिवार को एक साथ लाना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है और इस उद्देश्य के लिए जो भी काम करेगा उसका मार्ग दर्शन करना मेरा कर्तव्य है ।”

श्री बास्तोला नेपाल के राजपरिवार के पुरोहित परिवार से आते हैं और विश्व धर्म संसद के शांतिंदूत हैं। पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सलाहकार के रूप में उन्होंने भारत और नेपाल सहित कई यूरोपीय देशों में सनातन धर्म के लोगों को एक साथ जोड़ने में योदगान दिया है। भारत में कई संतों, विद्वतजनों और सनातनियों से उनका विशेष प्रेम व्यवहार है। 

Post By Religion World